TMKOC में वापसी करेंगी दिशा वकानी? सालों बाद डायरेक्टर के साथ आई नजर

Author Picture
Published On: 11 August 2025

मनोरंजन | तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे चर्चित शो में से एक है। इस शो का हर किरदार दर्शकों के दिल में खास जगह रखना है। जेठालाल हो, बापूजी या फिर मेहता साहब हर व्यक्ति का कोई ना कोई पसंदीदा किरदार जरूर है। इन सभी के बीच सबसे मशहूर किरदार दया भाभी का है जो लंबे समय से शुरू से गायब चल रहा है।

एक्ट्रेस दिशा वकानी को इस शो में सालों तक दयाबेन का किरदार निभाते हुए देखा गया। दर्शकों में उनके कैरेक्टर को बहुत पसंद किया। हालांकि एक समय ऐसा आया जब दर्शकों के हाथ निराशा लगी क्योंकि उनकी फेवरेट दयाबेन शो से गायब हो गई। दिशा पटानी नहीं है फैसला अपनी पर्सनल जिंदगी की वजह से लिया था। लंबे समय से उनके शो में वापस आने की चर्चा चल रही है और अब एक बार फिर उनके कम बैक को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।

सालों बाद नजर आई दिशा वकानी

दिशा वकानी में साल 2017 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा कह दिया था। इसके बाद उन्हें लाइमलाइट में नहीं देखा गया। अब हाल ही में वह रक्षाबंधन के मौके पर अपने मुंह बोले भाई और तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित कुमार मोदी को राखी बांधने पहुंची। इन दोनों की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया के जरिए खुद असित इतने शेयर की है।

 

किस अंदाज में दिखाई दी दिशा

जो तस्वीर सामने आई है उसमें एक्ट्रेस को अपनी बेटी के साथ देखा जा सकता है। तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कुछ रिश्ते किस्मत की बनती है जो खून के नहीं दिल के होते हैं। दिशा वकानी हमारी दया भाभी नहीं बल्कि मेरी बहन भी है। सालों से हंसी अपनापन और यादें बांटते हुए यह रिश्ता स्क्रीन से आगे बढ़ चुका है। इस राखी पर एक बार पर अटूट भरोसे और गहरी अपनेपन को महसूस किया। हमारे प्यार का बंधन यूं ही अपने मिठास और मजबूती के साथ बना रहे।

फैंस ने दिए रिएक्शन

लंबे समय के बाद दिशा वकानी की झलक फैंस को देखने को मिली है। उन्हें देखते ही लोगों ने एक बार फिर वापसी की डिमांड शुरू कर दिया। एक ने कहा प्लीज आप वापस आ जाओ हम आपको मिस करते हैं। इसके अलावा कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp