भोपाल | MP कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश नायक के नेतृत्व में मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, भोपाल में दो दिवसीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कार्यशाला की शुरुआत हुई। इस आयोजन में प्रदेशभर से कांग्रेस के प्रवक्ता, मीडिया विभाग के पदाधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हुए। कार्यशाला का उद्देश्य पार्टी के तकनीकी सशक्तिकरण और डिजिटल युग में प्रभावी संवाद कौशल विकसित करना है।
सिखाई गई ये चीजें
पहले दिन प्रतिभागियों को एआई तकनीक के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि एआई का उपयोग राजनीतिक संदेशों के प्रसार, तथ्यात्मक जानकारी प्रस्तुत करने, गलत सूचनाओं का खंडन करने और सोशल मीडिया पर मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने में कैसे किया जा सकता है। प्रशिक्षण सत्र में एआई आधारित कंटेंट निर्माण, डिजिटल पोस्टर व वीडियो तैयार करने, प्रेस विज्ञप्ति लिखने और रियल-टाइम डेटा एनालिसिस की तकनीकें सिखाई गईं।
इन बातों पर गौर
अपने संबोधन में मुकेश नायक ने कहा, “राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए समय के साथ खुद को अपडेट करना बेहद आवश्यक है। एआई जैसी तकनीक केवल भविष्य नहीं, बल्कि वर्तमान की ज़रूरत है। कांग्रेस चाहती है कि उसका हर प्रवक्ता डिजिटल दुनिया में भी उतना ही सक्षम हो, जितना वह मंच पर होता है।”
कार्यशाला में इस बात पर भी चर्चा हुई कि आने वाले समय में चुनाव प्रचार, नीति निर्माण और जनसंपर्क में एआई का उपयोग किस तरह गेम-चेंजर साबित हो सकता है। साथ ही, तकनीक के जिम्मेदारीपूर्ण और नैतिक उपयोग पर विशेष जोर दिया गया।
ये लोग रहे शामिल
दूसरे दिन प्रतिभागियों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें वे स्वयं एआई टूल्स का उपयोग कर सामग्री तैयार करेंगे और उसे वास्तविक परिस्थितियों में लागू करने के तरीके सीखेंगे। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता, मीडिया विभाग के पदाधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ मौजूद रहे। कार्यशाला का संचालन कांग्रेस मीडिया विभाग की टीम ने किया।
