, ,

कम्युनिटी डॉग्स के साथ खड़ी कांग्रेस, करुणा और इंसानियत की असली पहचान

Author Picture
Published On: 14 August 2025

भोपाल | मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री (संगठन) डॉ. संजय कामले ने साफ कहा कि कांग्रेस पार्टी कम्युनिटी डॉग्स के साथ है और उनकी सुरक्षा करना हर संवेदनशील समाज का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि ये मासूम प्राणी हमारे मोहल्लों, गलियों और शहरों का हिस्सा हैं, जिन्हें सड़कों से हटाना न सिर्फ अमानवीय है बल्कि करुणा और इंसानियत के मूल्यों के खिलाफ भी है।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश

सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली-एनसीआर से आवारा कुत्तों को हटाने के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इसे दशकों से अपनाई गई मानवीय व वैज्ञानिक नीति से पीछे हटने जैसा बताया। उनका कहना था कि आवारा कुत्तों को ‘समस्या’ मानकर हटाने की बजाय उनके लिए आश्रय गृह, नसबंदी, टीकाकरण और सामुदायिक देखभाल जैसे मानवीय उपाय अपनाए जाने चाहिए। राहुल गांधी ने इसे “क्रूर, अल्पदृष्टि और करुणा को खत्म करने वाला कदम” बताया और जोर देकर कहा कि जनसुरक्षा और पशु कल्याण, दोनों साथ-साथ सुनिश्चित किए जा सकते हैं।

दी चेतावनी

प्रियंका गांधी ने भी इन बेसहारा जानवरों के प्रति संवेदनशीलता और अपनापन दिखाया, जिसे डॉ. कामले ने “हर इंसान के दिल की आवाज़” करार दिया। उन्होंने कहा, “जो आवाज इन मूक जीवों के लिए नहीं उठेगी, वह इंसानियत के लिए भी कभी नहीं उठेगी। यह सिर्फ डॉग्स का मुद्दा नहीं, यह हमारी आत्मा और सभ्यता की परीक्षा है।”

डॉ. कामले ने चेतावनी दी कि अगर समाज अपने साथ रहने वाले इन मासूम साथियों के लिए भी जगह नहीं छोड़ता, तो दया और अपनापन खत्म हो जाएगा। उनके शब्दों में “इन मासूम आंखों में डर नहीं, अपनापन होना चाहिए और यही हमारी असली जीत होगी।”

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp