मनोरंजन | टेलीविजन इंडस्ट्री से इस वक्त एक अच्छी खबर सामने आ रही है। फेमस एक्टर नकुल मेहता दूसरी बार पिता बन गए हैं। उन्होंने एक नन्ही परी का स्वागत किया है। इस बात की जानकारी एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से दी है।
बता दें कि नकुल मेहता और उनकी पत्नी जान की पारेख पहले से ही एक बेटे के माता-पिता हैं। कुछ समय पहले कपल ने बताया था कि अब वह तीन से चार होने जा रहे हैं। जानकी को कई बार अपनी प्रेगनेंसी की झलक शेयर करते हुए भी देखा गया।
नकुल मेहता बने पिता
इतने दिन से चल रहे इंतजार के बाद अब नकुल मेहता ने अपने फैंस को अच्छी खबर सुना दी है। जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त को कपल में अपनी जिंदगी में नन्ही गुड़िया का स्वागत किया है। 17 अगस्त को नकुल ने हॉस्पिटल से फोटो शेयर की है।
बेटी को निहारते दिखे नकुल
एक्टर ने जो तस्वीरें शेयर की है उसमें से एक में नकुल झूले के पास बैठकर अपनी बेटी को निहार रहे हैं। दूसरी तस्वीर में उनके बेटे की गोद में नन्ही गुड़िया दिखाई दे रही है। एक फोटो में नकुल और जानकी डिलीवरी रूम में सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं। एक्टर के चेहरे पर पिता बनने की खुशी साफ तौर पर दिख रही है।
