भोपाल के टीला जमालपुरा पुलिस ने हरि मजार इलाके में हाई प्रोफाइल जुआ अड्डे पर छापा मारकर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी होशंगाबाद जिले से भोपाल जुआ खेलने आए थे। उनकी स्कॉर्पियो से बड़ी मात्रा में अवैध शराब और हथियार बरामद किए गए हैं।
ये लोग शामिल
टीआई डीपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कुख्यात अपराधी मनीष नांदेड़ और उसके सात साथी शामिल हैं। उनके खिलाफ पहले से कई अपराध दर्ज हैं। आरोपियों से करीब पौने दो लाख रुपए नकद भी जब्त किए गए।
तलाश जारी
पुलिस के अनुसार जुआ अड्डे का संचालन एजाज अली करता है। उसने ही नांदेड़ बाबई और होशंगाबाद से आरोपियों को बुलाया था। दबिश के दौरान एजाज मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है।
