,

भोपाल: ऐशबाग में मांस से भरा ऑटो पकड़ा, एक संदेही हिरासत में

Author Picture
Published On: 18 August 2025

भोपाल के ऐशबाग इलाके के कम्मू के बाग में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रविवार देर रात मांस से भरा एक लोडिंग ऑटो पकड़ा। इस दौरान एक संदिग्ध युवक को भी पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

हंगामा

घटना के बाद कार्यकर्ताओं ने मौके पर नारेबाजी की और हंगामा किया। उनका आरोप है कि वाहन में गौ मांस भरा हुआ था। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण किया।

पूछताछ जारी

एसीपी बिट्टू शर्मा ने बताया कि संदेहास्पद मांस से भरे वाहन को पुलिस ने कब्जे में लिया है। अमन लाला नामक व्यक्ति पर गोकशी का आरोप सामने आया है। फिलहाल एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp