बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के इस समय हर जगह चर्चा हो रही है। वह जल्दी अपनी वेब सीरीज के जरिए मनोरंजन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। वैसे उन्हें पर्दे के आगे नहीं बल्कि पर्दे के पीछे देखा जाने वाला है। वह निर्देशक के तौर पर अपनी वेब सीरीज द बेड्स ऑफ बॉलीवुड लेकर आ रहे हैं। इसका फर्स्ट लुक सामने आ गया है जिस पर लोगों ने जमकर रिएक्शन दिया है।
वेब सीरीज के पहले लुक के बाद अब लोगों का ध्यान आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बॉन्सी पर चला गया है। उन्होंने आर्यन की अपकमिंग प्रोजेक्ट की जानकारी तारीफ की है जिसकी वजह से लोग यह सोच रहे हैं कि आखिरकार माजरा क्या है।
लारिसा ने की तारीफ
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लारिसा ने वेब सीरीज का टीजर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा अजेय, बेजोड़ और सच कहो तो दुनिया में नंबर वन। आर्य ने इस पोस्ट को रि शेयर किया है और सपोर्ट के लिए थैंक यू बोला है। ये पहली बार नहीं है जब लारिसा ने आर्यन को सपोर्ट किया है इसके पहले फरवरी में ऑफिशल अनाउंसमेंट हुई थी तब भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया था।
कौन है लारिसा
28 मार्च 1990 को ब्राजील में लारिसा का जन्म हुआ था। वह एक मॉडल और एक्टर है और उन्हें हिंदी और तेलुगु फिल्म में काम करते हुए देखा जा चुका है। अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ वह देसी बॉयज में नजर आई थी। गाने सुबह होने ना दे में उन्होंने डांसर का किरदार निभाया था। इसके अलावा होने सैफ अली खान की फिल्म गो गोवा गोन में छोटी सी भूमिका निभाते हुए देखा जा चुका है। तेलुगु फिल्म थीक्का में उनका लीड कैरेक्टर था।
कब हुआ रिश्ते का खुलासा
आर्यन और लारिसा के रिश्ते को लेकर अटका ले लगाना तब शुरू हुआ जब लोगों ने देखा कि आर्यन एक्ट्रेस और उनकी मां को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस भी खान परिवार को फॉलो करते हैं। दोनों मुंबई की पार्टी में दूसरे सितारों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करते हुए भी दिखाई दिए थे। हालांकि, इनका रिश्ता अब तक ऑफिशियल नहीं है।
