नई दिल्ली/भोपाल | MP के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संसद भवन नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को मध्यप्रदेश आने का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से प्रदेश में होने वाले किसान सम्मेलन और भोपाल मेट्रो ट्रेन के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया। मुलाकात के अवसर पर CM ने प्रधानमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
दिया आमंत्रण
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति से किसान सम्मेलन और भोपाल मेट्रो परियोजना का शुभारंभ ऐतिहासिक अवसर बनेगा। उन्होंने इसे प्रदेशवासियों के लिए गौरव का क्षण बताते हुए प्रधानमंत्री से सहभागिता की अपील की।
मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश में तेजी से औद्योगिक माहौल तैयार हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वदेशी अभियान को बड़े स्तर पर आगे बढ़ाया जा रहा है, जिससे आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान के तहत गुणवत्तापूर्ण उत्पाद तैयार करना हमारा मुख्य उद्देश्य है और इसके लिए सबको मिलकर प्रयास करना होगा।
आज नई दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से शिष्टाचार भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी से की गई प्रत्येक भेंट नई ऊर्जा एवं प्रेरणा का संचार करती है। इस अवसर पर उन्हें मध्यप्रदेश पधारने का निमंत्रण भी दिया। pic.twitter.com/ejGD3xnRaE
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 18, 2025
बड़ी उपलब्धि
मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि बीते सवा साल में राज्य में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास किए गए हैं। अब तक 30 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश करार (एमओयू) किए जा चुके हैं। इन परियोजनाओं से लगभग 21 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
मुख्यमंत्री यादव ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में प्रदेश निरंतर विकास की राह पर आगे बढ़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि औद्योगिक निवेश, बुनियादी ढांचे और स्वदेशी अभियान को मिलाकर मध्यप्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाया जाए।
