भोपाल | मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य में ड्रग्स माफिया के बढ़ते नेटवर्क को लेकर भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि पंजाब की तर्ज पर अब राज्य “उड़ता मध्यप्रदेश” बन गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव, जो गृह विभाग भी संभाल रहे हैं, पूरी तरह विफल साबित हुए हैं। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेलते हुए माफियाओं की संरक्षक बन चुकी है।
भोपाल में 92 करोड़ की ड्रग्स जब्ती
कांग्रेस ने ताजा घटनाक्रम का हवाला देते हुए बताया कि 18 अगस्त को DRI और अन्य बाहरी एजेंसियों ने भोपाल के पास जगदीशपुर से 61.2 किलो MD ड्रग्स बरामद की, जिसकी कीमत करीब 92 करोड़ है। यह फैक्ट्री लंबे समय से संचालित हो रही थी। कांग्रेस ने सवाल उठाया कि जब हर बार बाहरी एजेंसियाँ ही कार्रवाई करती हैं तो मध्यप्रदेश पुलिस और गृह विभाग की भूमिका क्या है?
डिप्टी सीएम का घसीटा नाम
कांग्रेस ने डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा पर भी गंभीर आरोप लगाए। पार्टी ने कहा कि अक्टूबर 2024 में पकड़ी गई 1814 करोड़ की ड्रग्स मामले का मुख्य आरोपी हरीश आंजना, देवड़ा का करीबी है। कांग्रेस ने पूछा – क्या इस कारोबार का पैसा भाजपा के चुनाव फंड में जाता है? साथ ही देवड़ा से तत्काल इस्तीफे की मांग की।
पुलिस की नाकामी
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि हर बड़े मामले में गुजरात ATS, मुंबई पुलिस, NCB और DRI कार्रवाई करती हैं, जबकि मध्यप्रदेश पुलिस केवल छोटे मामलों का प्रचार करती है। पार्टी ने यह भी कहा कि झाबुआ, मालवा और इंदौर से लेकर भोपाल तक जब भी ड्रग्स पकड़ी जाती है, आरोपियों का संबंध किसी न किसी भाजपा नेता से निकलता है। यह महज संयोग नहीं बल्कि भाजपा की मिलीभगत का सबूत है।
दांव पर भविष्य
कांग्रेस ने कहा कि ड्रग्स अब स्कूल-कॉलेज तक पहुँच चुकी है। अपराधों में बढ़ोतरी, परिवारों का टूटना और समाज के खोखलेपन की वजह भाजपा सरकार की चुप्पी और संरक्षण है। कांग्रेस ने घोषणा की कि यदि भाजपा सरकार ने दोषी नेताओं-मंत्रियों पर कार्रवाई नहीं की और ड्रग्स माफियाओं पर लगाम नहीं लगाई, तो पार्टी सड़क से लेकर विधानसभा तक बड़ा आंदोलन करेगी। नायक ने कहा कि यह केवल राजनीतिक लड़ाई नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य का सवाल है।
