मनोरंजन | उर्फी जावेद सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक ऐसा चेहरा है। कुछ समय पहले तक उन्हें अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से खूब चर्चा बटोरते हुए देखा गया। पहले वह काफी बोल्ड आउटफिट में नजर आती थी लेकिन अब धीरे-धीरे उन्होंने अपना ध्यान क्रिएटिविटी की तरफ लगा लिया है। वह अक्सर ऐसा कुछ ना कुछ करती रहती हैं। जिसकी वजह से उनके चाहने वाले हैरान हो जाते हैं।
उर्फी जावेद के फैशन को लेकर किए गए नए-नए एक्सपेरिमेंट हो या फिर बेवफाई से कोई भी बात बोल देना। यह सब हमेशा ही दर्शकों के बीच उत्सुकता का विषय रहता है। अब एक बार फिर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को चर्चा में बने हुए देखा जा रहा है। इस बार उनका कोई आउटफिट या बयान नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ लोगों के लिए डिस्कशन का मैटर बन गई है।
उर्फी की लव लाइफ
सोशल मीडिया पर इस समय उर्फी जावेद की लव लाइफ को लेकर चर्चा चल रही है। लोगों के मन में हमेशा सवाल रहता है कि इतनी खूबसूरत होने के बाद वह सिंगल कैसे हैं। अब तक अपनी लव लाइफ को छुपा कर रखने वाली उर्फी ने अब प्यार का इजहार कर ही दिया है।
किसे कर रही डेट
उर्फी जावेद की कुछ तस्वीरें उनके बॉयफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उनके साथ कौस त्रिवेदी दिखाई दे रहे हैं जिन्हें वह डेट कर रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा मैं अपने बॉयफ्रेंड को बहुत याद कर रही हूं। कौस को भी अपने सोशल मीडिया पर कुल्फी की तस्वीरें शेयर करते हुए देखा गया है।
पहली तस्वीर में वह आइकॉन शेक पी रही हैं, तो दूसरी में दोनों साथ में लंच कर रहे हैं। कौस ने उर्फी की स्टोरी को रिक्वेस्ट करते हुए लिखा बॉलीवुड सेलिब्रिटी का पसंदीदा बनना मुश्किल है लेकिन पब्लिक सर्विस करना तो जरूरी है।
कौन है कौस त्रिवेदी?
उर्फी के बॉयफ्रेंड के बारे में सोशल मीडिया पर ज्यादा जानकारी तो नहीं है लेकिन वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। उन्हें 2000 लोग फॉलो करते हैं। प्रोफाइल देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अधिकतर समय विदेश में रहते हैं। उनका बायो है नोट फेमस बट नोन। बता दें कि उर्फी ने बताया था कि वह दिल्ली के रहने वाले हैं और लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहती हैं। दोनों की मुलाकात एक इत्तेफाक थी। यह भी बताया गया कि कौस की शादी होने वाली थी जिसे उर्फी ने तुड़वा दिया।
