मनोरंजन | हिना खान और रॉकी जयसवाल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के चर्चित कपल हैं। कुछ समय पहले ही यह दोनों शादी के बंधन में बंधे हैं। इसके पहले जब हिना कैंसर से लड़ाई लड़ रही थी तब रॉकी दल की तरह उनके साथ खड़े हुए दिखाई दिए। अब इन दोनों को कलर्स के नए शो पति, पत्नी और पंगा में देखा जा रहा है।
हिना खान और रॉकी जयसवाल की केमिस्ट्री आज से नहीं बल्कि सालों से दर्शकों का दिल जीत रही है। यह काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और रॉकी हर मुश्किल घड़ी में हिना के साथ खड़े हुए दिखाई देते हैं। एक्ट्रेस भी समय-समय पर अपना प्यार जताती रहती है और सोशल मीडिया पर दोनों की कई तस्वीर भी सामने आती है। अब हाल ही में रॉकी को हिना की पापुलैरिटी के बारे में बात करते हुए देखा गया।
हिना की पापुलैरिटी पर बोले रॉकी
बीते दिनों जब हिना और रॉकी की शो में एंट्री हुई उसके बाद इन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा था। ऐसा कहां जा रहा था कि रॉकी अपनी पत्नी की वजह से पापुलैरिटी हासिल कर रहे हैं। अब रॉकी को रियलिटी शो में अपनी जगह के बारे में बात करते हुए देखा गया। बिजनेसमैन ने यह साफ कर दिया है कि अपनी पत्नी के स्टारडम का फायदा उठाने में उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है।
क्या कह गए रॉकी
रॉकी ने बताया कि उन्हें सेलिब्रिटी स्टेटस या अटेंशन की चाहत नहीं है। वह कहते नजर आए की एक यूनिट के तौर पर हमने कभी ध्यान आकर्षित करने की चाहत नहीं रखी। मुझे पता है वह सेलिब्रिटी है वह स्टार है और मेरी क्या स्थिति है वह मुझे अपनी जगह पता है। रॉकी ने यह भी कहा कि मैं जीवन में कुछ हासिल करने के लिए हिना की पोजीशन या पैसों का इस्तेमाल किया होगा ऐसा लोगों को लगता होगा। यह सारी चीज कहां से आती है यह उन लोगों के अंदर है जो वह हासिल करना चाहते हैं जो मैंने हासिल किया है।
View this post on Instagram
शो को लेकर क्या बोले
रॉकी ने कहा कि मैं क्यों इनसिक्योरिटी फील करूंगा मैं जानता हूं कि हिना के साथ कहीं जा रहा हूं तो उनका प्रतिनिधित्व बड़ा होने वाला है। लोगों से हर तरह की प्रतिक्रिया मिलेगी और इसमें गुस्सा होने की कोई बात नहीं है। शो में अपने सफ़र के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि इस फॉर्मेट ने उन्हें कंफर्ट जोन से बाहर धकेल दिया है।
