,

भोपाल ड्रग्स फैक्ट्री मामले पर NSUI का अनोखा प्रदर्शन, ढोल-ताशों से सरकार को जगाने की कोशिश

Author Picture
Published On: 21 August 2025

भोपाल | राजधानी भोपाल में उजागर हुई करोड़ों रुपये की ड्रग्स फैक्ट्री ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। डीआरआई (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) की बड़ी कार्रवाई में 92 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन (MD) ड्रग्स और 595 किलो से ज्यादा कच्चा माल बरामद हुआ। इस मामले ने राजधानी को “नशे का अड्डा” बनाने वाले नेटवर्क की पोल खोल दी है। कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने इस पूरे मामले में प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया और आरोप लगाया कि प्रशासन और शासन की मिलीभगत से नशे का कारोबार भोपाल सहित पूरे प्रदेश में फल-फूल रहा है।

अनोखा प्रदर्शन

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने राजधानी में ढोल-ताशों, सीटियों और नारों के साथ अनोखा प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि सरकार “कुंभकरण की नींद” सो रही है और नशे का कारोबार युवाओं को खोखला कर रहा है। इस प्रदर्शन का नेतृत्व एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य सोनी ने किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भोपाल में सालों से अवैध ड्रग्स फैक्ट्री संचालित हो रही थी और शासन-प्रशासन चुप्पी साधे बैठा रहा, यह सरकार की नाकामी और मिलीभगत दोनों को उजागर करता है।

तस्कर रैकेट हुए बेनकाब

आदित्य सोनी ने कहा कि भोपाल से पहले भी बड़े पैमाने पर ड्रग्स की खेप पकड़ी जा चुकी है। गत वर्ष अक्टूबर में एनसीबी ने भोपाल से गुजरात से लाई गई 1800 करोड़ की ड्रग्स बरामद की थी। इसके अलावा कई तस्कर रैकेट भी राजधानी से ही बेनकाब हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह घटनाएं साबित करती हैं कि राजधानी भोपाल “नशे की राजधानी” बनने की ओर बढ़ रही है और प्रदेश सरकार कुंभकरण की नींद में सोई हुई है।

दी चेतावनी

भोपाल एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर ने प्रदर्शन में चेतावनी दी कि यदि नशे के कारोबारियों और उन्हें संरक्षण देने वाले राजनीतिक संरक्षकों पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो एनएसयूआई सड़कों पर और भी बड़े आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ छात्रों और युवाओं का सवाल नहीं है, बल्कि प्रदेश के भविष्य को बर्बाद करने की साजिश है।

ये लोग हुए शामिल

एनएसयूआई के इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष विदुषी शर्मा, उपाध्यक्ष रवी परमार, जिला महासचिव तारिक खान, रेहान अहमद, एकांत गुर्जर, मुकुल परासर, वरुण निमोड़ा, संस्कार प्रजापति, हर्ष पाठक, अजय उइके, प्रवीण, उमंग रघुवंशी, अभिषेक जाटव, आकांक्षा मिश्रा, मानसी प्रधान, युवराज वर्मा, राजा रघुवंशी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp