इस शुक्रवार OTT पर देखें ये फिल्में और वेब सीरीज, मिलेगा जमकर एंटरटेनमेंट

Author Picture
Published On: 21 August 2025

मनोरंजन | शुक्रवार का दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (OTT) के लिए बहुत खास होता है। इस दिन कई सारी फिल्में रिलीज होती है, इनका दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। यह सप्ताह का ऐसा दिन होता है जब एक्टर्स और मेकर्स की अग्नि परीक्षा होती है।

वॉर 2 और कूली के रिलीज होने के बाद अब दर्शक आने वाली फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं। अगस्त के तीसरे हफ्ते में दर्शकों के लिए काफी कुछ रिलीज होने वाला है। चलिए हम आपको बता देते हैं कि इस हफ्ते थिएटर से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक आप क्या देख सकते हैं।

अमार बोस

ओटीटी की सबसे बड़ी खासियत होती है कि यहां पर हर भाषा में फ़िल्में और वेब सीरीज देखने को मिल जाती है। बंगाली फिल्म अमार बोस भी शुक्रवार को रिलीज की जाने वाली है। यह 40 साल की अनिमेष की कहानी है। मुझे तब परेशानी का सामना करना पड़ता है जब उसकी मां हार्ट सर्जरी के बाद उसके ऑफिस में इंटर्न का काम करने आती है। फिल्म में आपको राखी गुलजार मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसे Zee 5 पर देखा जा सकता है।

एनी मिनी

एक शानदार कहानी है जो आपको मनी हाईस्ट की याद दिला देगी। इस सीरीज में अपने बॉयफ्रेंड को बचाने के लिए एनी को अपने पास्ट में लौटना पड़ता है। थ्रिलर से भरपुर ये हॉलीवुड फिल्म आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

मां

काजोल ने थिएटर के बाद ओटीटी पर भी अपना कब्जा जमा लिया है। 27 जून को रिलीज हुई उनकी सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म अब ऑनलाइन रिलीज के लिए तैयार है। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से रिलीज डेट की जानकारी दी है जो 22 अगस्त है।

मारिसन

यह एक ड्रामा थ्रिलर है जो वैसे तो तमिल भाषा में बनी हुई है लेकिन आप इसे हिंदी में भी देख सकते हैं। फिल्म में फहाद फाजिल और वाडिवेलु मुख्य भूमिका में हैं। यह अल्जाइमर रोग से पढ़े तक बूढ़े आदमी की कहानी है जिसकी दोस्ती एक लड़के से हो जाती है। यह दोनों रोड ट्रिप पर निकल जाते हैं। इस आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

द केस डायरी

साउथ इस हफ्ते मनोरंजन का सिलसिला जारी रखने वाला है। 22 अगस्त को थिएटर में मलयालम फिल्म द केस डायरी रिलीज होगी। यह एक पुलिस अधीक्षक के गोद लिए बेटे की कहानी है जो डाकुओं के ग्रुप को पकड़ने के लिए मिशन पर निकलता है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp