भोपाल | कोलार थाना पुलिस ने महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों पर सख्ती और संवेदनशीलता दिखाते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले को पुलिस ने महज़ कुछ घंटों में सुलझाते हुए लड़की को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। साथ ही मुख्य आरोपी समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
21 अगस्त का मामला
मामला 21 अगस्त 2025 का है, जब कोलार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। परिजनों ने शिकायत में बताया कि लड़की अपनी सहेली को छोड़ने घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी। शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी संजय सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई और तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई।
मिला सुराग
जांच के दौरान पुलिस को सुराग मिला कि लड़की को एक युवक ने बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है। आरोपी ने अपने महिला और पुरुष मित्रों की मदद से पीड़िता को एक होटल में ठहराया। पुलिस ने होटल और संबंधित लोगों की तफ्तीश की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित सहयोग करने वाले एक युवक और एक युवती को भी गिरफ्तार कर लिया।
इतना ही नहीं, पुलिस ने होटल संचालक को भी अपराध में संलिप्त पाते हुए POCSO एक्ट के तहत आरोपी बनाया है। पुलिस की मानें तो होटल प्रबंधन ने नाबालिग लड़की को ठहराने में आरोपी की मदद की, जो गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।
अपराधियों को नहीं जाएगा बख्शा
पूरे मामले में पुलिस ने सक्रियता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए चंद घंटों के भीतर नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी संजय सोनी और उनकी टीम की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं और बच्चियों से जुड़े अपराधों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोलार थाना पुलिस ने यह संदेश दिया है कि ऐसे अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
