, , ,

MP में लो प्रेशर सिस्टम का असर, तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित; तवा बांध के खुले 3 गेट

Author Picture
Published On: 30 August 2025

भोपाल | MP में मौसम का मिजाज इस समय पूरी तरह बरसाती बना हुआ है। लो प्रेशर सिस्टम और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को इंदौर और नर्मदापुरम संभाग के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। धार, महू और पीथमपुर में दोपहर बाद झमाझम बरसात हुई। महू में आगरा-मुंबई फोरलेन पर बारिश के चलते लंबा जाम लग गया। खंडवा गांव के पास सड़क के दोनों ओर पानी भर जाने से वाहनों की कतारें 4 से 5 किलोमीटर तक फंस गईं।

तवा बांध के खुले गेट

लगातार हो रही बारिश से नर्मदापुरम जिले का तवा बांध लबालब हो गया है। जलस्तर नियंत्रित करने के लिए बांध के 3 गेट खोल दिए गए हैं। वहीं, पिपरिया और इटारसी में भी रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा। मौसम विभाग ने अगले 2 से 3 दिनों तक प्रदेश में तेज बरसात की संभावना जताई है।

अब तक औसत से ज्यादा बारिश

इस बार मध्य प्रदेश में बारिश का आंकड़ा औसत से 22% ज्यादा हो चुका है। पूर्वी मध्य प्रदेश में 22% और पश्चिमी हिस्से में 21% अधिक वर्षा दर्ज की गई है।

पिछले 24 घंटे में हुई बारिश (मिमी में)

जिला वर्षा (मिमी)
बुरहानपुर (नेपानगर) 124
इंदौर (हतोड़) 92.5
धार 78
धार (गंधवानी) 65
सिवनी (बरघट) 64.3

अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, शहडोल समेत सभी जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट दिया गया है।

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम (°C)
ग्वालियर 35
जबलपुर 33.2
इंदौर 31.1
उज्जैन 32.5
भोपाल 32

मौसम वैज्ञानिक का पूर्वानुमान

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, मध्य छत्तीसगढ़ पर बना लो प्रेशर सिस्टम और सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन फिलहाल बरकरार है। साथ ही मानसून ट्रफ रेखा शिवपुरी और दमोह से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जुड़ी है। आने वाले 24 घंटों में दक्षिणी मध्य प्रदेश में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp