मनोरंजन | Bigg Boss का घर इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए कंटेस्टेंट की नोकझोंक शुरू हो चुकी है। यह कैसा घर है जहां लोग अजनबी की तरह आते हैं लेकिन जब जाते हैं तो या तो पक्के दोस्त बन जाते हैं और कुछ ऐसे होते हैं जो यहां अपना साथी भी चुन लेते हैं।
बिग बॉस के घर में अब तक कहीं जोड़ी बनी है जिनमें युविका प्रिंस तेजस्वी और करण जैसे नाम शामिल हैं। इस घर में मिले तो यह अनजान बनकर थे लेकिन आज कपल के रूप में फेमस है। वहीं कुछ कपल ऐसे भी रहे जिनकी दिल्लगी अधूरी रह गई है। ऑक्सीजन 19 में भी प्यार की शुरुआत होती हुई दिखाई दे रही है।
Bigg Boss 19 में प्यार की बहार
बिग बॉस सीजन 19 में भी प्यार की शुरुआत होती हुई दिखाई दे रही है। नगमा और आवेज जो कपल के तौर पर शो में आए हैं अपने रिश्ते को नए लेवल पर ले जाने के लिए तैयार हैं। वही एक कंटेस्टेंट ऐसा है जिसका दिल अपने से 10 साल बड़ी हसीन पर आ गया है। यह प्यार में इस कदर डूबा है किसने शादी का प्लान बना लिया है।
25 साल के कंटेस्टेंट को हुआ प्यार
कुछ दिनों पहले ही कॉमेडियन प्रणीत मोर तान्या मित्तल से प्लॉट करते हुए उन्हें अंजली बोल रहे थे। वहीं अब एक कंटेस्टेंट को 35 साल की हसीनों को अपना दिल देते हुए देखा जा रहा है। हम बात कर रहे हैं मृदुल तिवारी की जो विदेशी हसीना नतालिया पर लट्टू हो गए हैं।
बीते एपिसोड में अमाल मलिक उनकी तारीफ कर रहे थे और गौरव खन्ना ने जब नतालिया को कहा कि आपको पता है ना मृदुल आपको पसंद करता है तो वह भी हां में सिर हिलाती दिखाई दी। मृदुल यहां नहीं रुके, वो नतालिया से शादी की बात करते हुए यह कहते नजर आए कि वह उन्हें प्राइवेट प्लेन तो नहीं दे पाएंगे लेकिन उनके पास तीन चार गाड़ियां जरूर हैं। मृदुल को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह बस नतालिया की हां सुनना चाहते हैं।
