Saiyaara सुपरस्टार अनीत पड्डा के दादा की फिल्म देखी जागी याददाश्त, एक्ट्रेस ने शेयर किया किस्सा

Author Picture
Published On: 30 August 2025

मनोरंजन | सैयारा के बाद से अनीत पड्डा को जो पापुलैरिटी मिली है वह साफ तौर पर दिखाई दे रही है। अहान पांडे के साथ उन्होंने स्कूल में शानदार काम किया है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि अनीत को अल्जाइमर होता है लेकिन उनका प्यार बीमारी पर भारी पड़ जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं की एक्ट्रेस रियल लाइफ में भी अल्जाइमर से जुड़ी हुई है।

एक्ट्रेस ने खुद इस बारे में जानकारी दी है कि उनके दादाजी को अल्जाइमर है और उन्होंने भी इस फिल्म को देखा है। उन्होंने बताया कि मेरे दादाजी का अल्जाइमर की बीमारी है इसलिए यह फिल्म मेरे लिए ज्यादा भावुक कर देने वाली थी। अब वो उस स्टेज पर है कि उन्हें ज्यादातर चीज याद नहीं रहती। लेकिन मुझे इस फिल्म पर भरोसा है क्योंकि इसमें बोला गया है कि दिमाग भूल जाता है और दिल नहीं भूलता। यह बात मेरे दादाजी पर सटीक बैठती है उन्हें मेरा नाम याद नहीं है उन्हें ज्यादातर नाम याद नहीं है लेकिन वह मुझे मक्खन या हीरापुत बोलकर बुलाते हैं।

फिल्म देखकर बोले दादाजी

एक्ट्रेस ने बताया कि जो मैं पिछली बार दादरी से मिलने गई थी तो उन्हें मेरे साथ बैठने में दिक्कत नहीं थी लेकिन वह यह नहीं जानते थे कि मैं कौन हूं और क्या हो रहा है। जब मेरी फिल्म रिलीज होने वाली थी तो मुझे लगा था कि वह मुझे याद नहीं रखेंगे। बिस्तर पर होने की वजह से वह थिएटर नहीं जा सकते थे इसलिए मेरे माता-पिता ने उन्हें सारे वीडियो दिखाएं। सब देखकर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि हीरापुत और मक्खन दी मूवी, यह मूमेंट मेरे लिए बहुत खास था।

शानदार रही मूवी

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी सैयारा एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है। इसमें अल्जाइमर से पीड़ित गीतकार वाणी की कहानी दिखाई गई है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। इसमें 563 करोड रुपए की कमाई की है। यह नए कलाकारों के साथ कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन चुकी है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp