भोपाल | त्यौहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने खास कदम उठाया है। दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व पर अतिरिक्त यातायात को संभालने के लिए रेलवे ने रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति के बीच द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस सेवा के तहत कुल 11-11 ट्रिप संचालित होंगी, जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों को राहत मिलेगी।
टाइम-टेबल
पूजा स्पेशल गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति-दानापुर 27 सितंबर से 1 नवंबर 2025 तक हर शनिवार और मंगलवार को चलेगी। यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 14:25 बजे प्रस्थान करेगी और नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर तथा सतना स्टेशनों से गुजरते हुए अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर पहुँचेगी।
वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 01668 दानापुर-रानी कमलापति 28 सितंबर से 2 नवंबर 2025 तक हर रविवार और बुधवार को दानापुर से सुबह 11:00 बजे चलेगी। यह प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी और जबलपुर समेत प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए अगले दिन सुबह 08:55 बजे रानी कमलापति पहुँचेगी।
कोच कंपोजिशन
यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे। इसमें 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान कोच, 4 सामान्य श्रेणी और 02 एसएलआरडी कोच शामिल होंगे। इससे हर वर्ग के यात्रियों को यात्रा का अवसर मिलेगा।
स्टोपेज और रूट
यह पूजा स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
रेलवे की अपील
पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा की योजना बनाने से पहले ट्रेन के समय और ठहराव की ताज़ा जानकारी एनटीईएस, रेल मदद 139 या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त करें।