, , ,

MP में मानसून का कहर, इंदौर में 3 इंच बारिश; कई जिलों में जलभराव

Author Picture
Published On: 31 August 2025

भोपाल | MP में लो-प्रेशर सिस्टम और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से तेज बारिश का दौर लगातार जारी है। शनिवार को इंदौर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। इंदौर में कुछ ही घंटों में 3 इंच से ज्यादा पानी गिर गया, जिससे शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया और गणेश पंडालों में रखी प्रतिमाएं व साउंड सिस्टम भी बह गए। खरगोन में 1.5 इंच और गुना में आधा इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई।

निमाड़ संभाग में भारी बारिश

निमाड़ के जिलों में बारिश का असर सबसे ज्यादा देखा गया। इंदौर और खरगोन के अलावा धार, रतलाम और मंदसौर में भी जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, चंबल और सागर संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई है।

पिछले 24 घंटे में बारिश का हाल

जिला बारिश (मिमी)
खरगोन 152.6
बड़वानी (वर्ला) 147.4
बड़वानी (ठीकरी) 108
धार (पीथमपुर) 104
बड़वानी (चचरियापति) 102

अलर्ट जारी

अलर्ट प्रभावित जिले
ऑरेंज अलर्ट (अति भारी बारिश व वज्रपात) धार, बड़वानी
येलो अलर्ट (गरज-चमक के साथ भारी बारिश) बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, देवास, मंदसौर, नीमच, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा
हल्की बारिश भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल समेत अधिकांश जिले

तापमान का हाल

शहर/जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
ग्वालियर 34°C
जबलपुर 32.8°C
भोपाल 31.8°C
उज्जैन 31.5°C
इंदौर 27.9°C
खंडवा 18°C (सबसे कम)
पचमढ़ी 20.4°C
नरसिंहपुर 21°C
अमरकंटक 21.3°C
खरगोन 21.4°C

निचला इलाका जलमग्न

बारिश ने जहां किसानों के लिए राहत दी, वहीं शहरों में जलभराव से आमजन परेशान हुए। कई जगह छोटे-बड़े वाहन पानी में फंस गए। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटे में प्रदेश के अन्य जिलों में भी नया सिस्टम सक्रिय होकर भारी बारिश करा सकता है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp