, , ,

लगातार बारिश से तर हुआ MP, 17 जिलों में अलर्ट; कई जगह ढाई से साढ़े चार इंच तक पानी गिरने की संभावना

Author Picture
Published On: 1 September 2025

भोपाल | मध्य प्रदेश में इस समय आसमान से झमाझम बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। MP में दो मजबूत सिस्टम एक्टिव होने की वजह से लगातार तेज वर्षा हो रही है। मौसम विभाग ने सोमवार को 17 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें इंदौर, उज्जैन, देवास, सीहोर, खरगोन, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर शामिल हैं। अगले 24 घंटे में इन जिलों में ढाई से साढ़े चार इंच तक बारिश हो सकती है।

भोपाल में सोमवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 2 और 3 सितंबर को भी तेज बारिश का दौर रहेगा। वहीं, 4 सितंबर को ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इंदौर और उज्जैन संभाग में अगले तीन दिन लगातार तेज बारिश का अनुमान है।

क्यों हो रही है भारी बारिश?

मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, प्रदेश के बीचों-बीच से गुजर रही मानसून टर्फ लाइन इसका मुख्य कारण है। इसके अलावा रविवार को तीन अलग-अलग इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हुआ था, जिससे बारिश की तीव्रता और बढ़ गई। यही कारण है कि कई जिलों में झमाझम वर्षा का दौर जारी है।

बारिश का आंकड़ा

रविवार को मध्य प्रदेश के 18 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। रतलाम में सबसे अधिक 1 इंच, गुना में पौन इंच और पचमढ़ी में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। भोपाल, इंदौर, शाजापुर, उज्जैन, छतरपुर, दतिया, मुरैना, रायसेन, विदिशा, सीहोर, बैतूल, छिंदवाड़ा, सतना और सीधी में भी पानी गिरता रहा।

औसत से ज्यादा बारिश वाले जिले

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस बार मध्य प्रदेश में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। प्रदेश की सामान्य औसत बारिश 37 इंच होती है और अब तक 37.1 इंच पानी गिर चुका है। कई जिलों में औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

जिला अब तक हुई बारिश (इंच) औसत से ज्यादा/कम
गुना 55.4 +24 इंच
मंडला 54 +17 इंच
श्योपुर 51.5 +14 इंच
अशोकनगर 51.1 +13 इंच
रायसेन 50.5 +13 इंच

सबसे कम बारिश वाले जिले

जहां कई जिलों में औसत से अधिक पानी गिरा है, वहीं कुछ जिलों में बारिश का आंकड़ा बहुत पीछे है। खासकर इंदौर और उज्जैन संभाग के कई जिलों में स्थिति अलग है।

जिला अब तक हुई बारिश (इंच)
शाजापुर 21
इंदौर 22 (लगभग)
उज्जैन 23 (लगभग)

अगले दिनों का पूर्वानुमान

  • 2-3 सितंबर: भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और आसपास के जिलों में तेज बारिश।
  • 4 सितंबर: ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट।
  • इंदौर और उज्जैन संभाग: अगले तीन दिन लगातार भारी बारिश की संभावना।

इस सीजन में प्रदेश ने बारिश का औसत आंकड़ा पूरा कर लिया है। कई जिलों में पानी ने सामान्य स्तर को पार कर लिया, जबकि पश्चिमी संभाग के कुछ जिले अब भी बारिश के लिए आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए हैं। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में यहां भी पानी की कमी पूरी हो सकती है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp