मनोरंजन | शनाया कपूर ने इस साल फिल्म आंखों की गुस्ताखियां से बॉलीवुड में कदम रखा है। वह अभिनेता संजय कपूर की बेटी और अनिल कपूर की भतीजी है। इसी साल उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा है और धमाल मचा दिया है। नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर विक्रांत मैसी के साथ इस फिल्म में उन्हें लीड कैरेक्टर के तौर पर देखा गया।
आंखों की गुस्ताखियां संतोष सिंह के निर्देशन में बनाई गई फिल्म है। इसे 11 जुलाई को सिनेमाघर में रिलीज किया गया था। रोमांटिक ड्रामा लोगों के बीच काफी मशहूर हुआ था लेकिन सिनेमाघर में पहुंचने के बाद खास प्रदर्शन नहीं कर पाया। अगर आपने भी यह फिल्म नहीं देखी है तो अब आप इसे घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं। यह जल्दी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। चलिए जान लेते हैं कि आप इसे कब और कहां देख सकते हैं।
कैसी है आंखों की गुस्ताखियां
आंखों के गुस्ताखियां की बात करें तो यह रस्किन बॉन्ड की शॉर्ट स्टोरी आइज हेव इट से ली गई कहानी है। इसमें एक नेत्रहीन म्यूजियम और थिएटर आर्टिस्ट की कहानी बताई गई है। अपनी कमियों को जाहिर किए बिना एक सफर पर निकलते हैं और एक दूसरे से प्यार कर बैठते है। फिल्म में आपको इमोशन और प्यार भर भर कर मिलने वाला है।
नहीं हो पाई सफल
बॉक्स ऑफिस पर आंखों की गुस्ताखियां रिलीज तो हुई थी लेकिन सफल नहीं हो पाई। इसे लेकर लोगों के बीच जो क्रेज था उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि यह एवरेज कमाई कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। यह साल 2025 में रिलीज हुई सबसे असफल फिल्मों में से एक है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने 1.61 करोड़ का कारोबार किया और वर्ल्ड वाइड कमाई 2.35 करोड़ रही।
OTT पर कब और कहां देखें
अगर आप आंखों की गुस्ताखियां देखना चाह रहे हैं तो समझिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। Zee5 पर 5 सितंबर को इसे रिलीज किया जाने वाला है। अगर आपने भी यह फिल्म नहीं देखी और आप रोमांटिक ड्रामा देखने के शौकीन हैं तो आईएमडीबी की 6.3 रेटिंग की इस फिल्म को देख सकते हैं।
