, ,

वीडियो में गाली देते दिखे बीजेपी विधायक, कांग्रेस ने उठाए सवाल

Author Picture
Published On: 2 September 2025

सीहोर से बीजेपी विधायक सुदेश राय एक नए विवाद में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे मां की गाली देते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है, जब बीजेपी ने प्रदेशभर में कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किए थे।

दरअसल, बिहार के दरभंगा में कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी को गाली देने पर बीजेपी ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस दफ्तरों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। सीहोर में भी बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के बाहर पहुंचे और राहुल गांधी का पुतला जलाया। इसी दौरान कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई। धक्का-मुक्की में एक बीजेपी कार्यकर्ता घायल भी हुआ। उसी झड़प का वीडियो सामने आया, जिसमें विधायक राय गाली देते नजर आए।

कांग्रेस का हमला

विधायक का वीडियो कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर कर बीजेपी पर हमला बोला। कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती और पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने ये वीडियो पोस्ट किया।

पटेल ने लिखा कि भाजपा के दोहरे चरित्र का सच सामने है। एक तरफ राहुल गांधी पर झूठे आरोप लगाकर पुतला दहन, दूसरी तरफ उनके अपने विधायक खुलेआम मां-बहन की गालियां बरसा रहे हैं। सवाल ये है कि जो पार्टी खुद को संस्कार और संस्कृति का ठेकेदार बताती है, वो इस गालीबाज विधायक पर कब कार्रवाई करेगी? क्या बीजेपी अपने विधायक का भी पुतला जलाएगी या उसे संरक्षण देगी?”

प्रदर्शन में मचा बवाल

सोमवार को सीहोर में बीजेपी कार्यकर्ता राहुल गांधी का पुतला फूंकना चाहते थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया। कांग्रेस दफ्तर से नेता बाहर निकल आए और नारेबाजी शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में तनाव बढ़ा और धक्का-मुक्की होने लगी। माहौल इतना बिगड़ा कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

दोनों पक्षों ने की शिकायत

हंगामे के बाद बीजेपी जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि महिला मोर्चा का शांतिपूर्ण कार्यक्रम चल रहा था, कांग्रेस ने जानबूझकर उसमें बाधा डाली। मेवाड़ा का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की।

कुछ देर बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती भी थाने पहुंचे। उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेताओं को गालियां दीं और दफ्तर जलाने की धमकी दी। उनके मुताबिक, इस घटना के वीडियो और फोटो सबूत के तौर पर मौजूद हैं।

कांग्रेस की चेतावनी

राजीव गुजराती ने कहा कि बीजेपी ने दूसरी बार कांग्रेस दफ्तर के बाहर आकर हंगामा किया है। इस बार गाली-गलौज और धमकी तक दी गई है। उन्होंने पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो कांग्रेसजन प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में एसपी ऑफिस का घेराव करेंगे।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp