निशांची में डबल रोल में नजर आएंगे बाला साहब ठाकरे केपोट, रिलीज हुआ मसाला एंटरटेनर का ट्रेलर

Author Picture
Published On: 3 September 2025

बाला साहेब ठाकरे के पोते ऐश्वर्या ठाकरे जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। वह अनुराग कश्यप की फिल्म निशांची से बॉलीवुड में कदम रखेंगे। निर्माता ने अब इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर देखकर यह साफ है कि यह बिल्कुल मसाला एंटरटेनमेंट होने वाली है।

निशांची में एक्शन

इस धमाकेदार ट्रेलर में सिनेमा प्रेमियों को एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी, रोमांस और मां का प्यार सब कुछ देखने को मिलता है। इस ट्रेलर की शुरुआत 2000 के दशक में उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर की भरी गलियों में से होता है। यहां पर बबलू निशांची, रंगीली रिंकू और डब्लू की जिंदगी अप्रत्याशित रूप से एक दूसरे से मिल जाती है। वीडियो में तेज तारा डायलॉग, प्यार और बेबाक टकराव दिखाया गया है।

कैसी ही कहानी

इस फिल्म की कहानी की बात करें तो ऐश्वर्या ठाकरे का डबल रोल है। यह दरअसल जुड़वा भाइयों बबलू और डबलू की कहानी है। एक दूसरे से बिल्कुल से नजर आते हैं लेकिन स्वभाव से बिल्कुल विपरीत हैं। अजय राय और रंजन सिंह की इस फिल्म की कहानी अनुराग कश्यप, प्रसून मिश्रा और रंजन चंदेल ने लिखी है।

ये कलाकार आएंगे नजर

इस फिल्म में आपको वेदिका पिंटो, मोनिका पवार, जीशान अय्यूब, कुमुद मिश्रा जैसे बहुमुखी कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी नाच वाला आपको हसाएगी बल्कि सामाजिक मुद्दों को सामने लाने का काम भी करेगी। यह 19 सितंबर को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp