पश्चिम रेलवे द्वारा अपने यात्रियों के सुविधा को देखते हुए समय-समय पर अलग-अलग ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाता है। त्योहारों के मौके पर आगमन बढ़ जाता है जिसे देखते हुए यात्रा की मांग को पूरा करने के उद्देश्य से कुछ विशेष ट्रेन भी चलाई जाती है। त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और इसी को देखते हुए विभिन्न कर्तव्यों के लिए अलग-अलग किराए पर पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे द्वारा लिया गया है। यह सभी ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के स्टेशनों से होकर गुजरने वाली है।
अगर आप भी बाहर रहते हैं और छुट्टियों के मौके पर अपने घर जाना चाहते हैं। आपको कहीं और जाने का प्लान है तो इन ट्रेनों के जरिए सफर किया जा सकता है। चलिए आपको इस बारे में बता देते हैं।
रक्सौल वटवा रक्सौल
यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन है जिसकी गाड़ी संख्या 05561 है। 16 सितंबर से 30 दिसंबर तक हर मंगलवारी 11:20 पर रक्सौल स्टेशन से निकलेगी और अगले दिन 9:00 बजे रात को बटवा स्टेशन पहुंचेगी। वटवा से यह गाड़ी संख्या 05562 बनकर हर बुधवार को रात 11:30 पर प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन शाम 4:00 बजे रक्सौल स्टेशन पर पहुंचेगी।
यह गाड़ी सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, मानिकपुर, सतना, कटनी, मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, संत हिरदाराम नगर, मक्सी, उज्जैन, नागदा, दाहोद, गोधरा, छायापुरी और आनंद में रुकेगी।
दानापुर हड़पसर दानापुर
गाड़ी संख्या 03213 दानापुर हड़पसर स्पेशल 27 सितंबर से 29 नवंबर तक हर शनिवार रात 9:00 बजे दानापुर से निकलेगी और तीसरे दिन सुबह 4:15 पर हड़पसर पहुंचेगी। यहां से यह 0321 4 बनकर सोमवार सुबह 6:45 पर हडपसर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 7:45 पर दानापुर पहुंचेगी।
यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, मिर्जापुर, प्रयागराज, सतना, मेहर, कटनी, दमोह, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर जैसे स्टेशन पर रुकने वाली है।
गोमती नगर-एलटीटी-गोमती नगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (06-06 फेरे)
गाड़ी संख्या 05325 गोमती नगर-एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 सितंबर से से 01 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को मध्यरात्रि 00:15 बजे गोमती नगर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 05:50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। यहां से गाड़ी संख्या 05326 एलटीटी-गोमती नगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 28 सितंबर से 02 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को सुबह 07:55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 10:45 बजे गोमती नगर पहुंचेगी।
यह ट्रेन बादशाहनगर, लखनऊ सिटी, ऐशबाग, कानपुर सेन्ट्रल, उरई, वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी, बीना, रानी कमलापति, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण जैसे स्टेशन पर रुकने वाली है।
