Bigg Boss 19 इस बार अपने सीजन की शुरुआत से ही चर्चा में बना हुआ है। इस वक्त अगर कोई कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रहा है तो वह तान्या मित्तल है। शुरुआत में तान्या की पर्सनैलिटी घर वालों और दर्शकों को बहुत इरिटेटिंग लगी थी लेकिन अब वह सभी का दिल जीत रही है।
घर में मौजूद जीशान कादरी से लेकर बाहर उनके एक बॉयफ्रेंड बलराज साहनी उन पर कीचड़ उछालने में लगे हुए हैं। अब सोशल मीडिया पर इनफ्लुएंसर के माता-पिता ने बयान जारी करते हुए कहा है कि वह बहुत ज्यादा परेशान है। उन्होंने तान्या के एक बॉयफ्रेंड को मुंहतोड़ जवाब भी दिया है।
तान्या के माता पिता का बयान
बता दें कि तान्या के सोशल मीडिया पर 2.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। अब सोशल मीडिया पर उनके माता-पिता ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि इस वक्त हम मन में मिक्स इमोशंस का सामना कर रहे हैं। हम अपनी बेटी को देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में देख रहे हैं। पेरेंट्स होने के नाते हमारे लिए उससे बड़ा गर्व का कोई भी पल नहीं है कि हमारी बेटी लोगों का दिल जीत रही है। दूसरी तरफ हमारी बेटी को जिस तरह से नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है उसे हमें दुख भी हो रहा है।
तान्या के पैरंट्स ने आगे कहा कि वह लोग उसके बारे में क्रूरता की बातें कर रहे हैं जो उसके दिल को समझते भी नहीं है। तान्या के एक बॉयफ्रेंड पर निशाना साधते हुए पैरंट्स ने कहा कि जो भी उन पर सवाल उठा रहे हैं और आप लग रहे हैं हम उनसे दरख्वास्त करते हैं कि जब तक उसकी जर्नी खत्म नहीं होती तब तक कोई भी जजमेंट पास करने से पहले इंतजार करें।
नेशनल टीवी पर उड़ाई गई धज्जियां
इनफ्लुएंसर के पैरंट्स ने यह भी कहा कि आपकी रेल और आप शायद आपको अटेंशन दिलवा देंगे लेकिन वह ऐसे घाव छोड़ेंगे जो हमेशा के लिए रह जाएंगे। हम आपसे हाथ जोड़कर विनती करते हैं उसके परिवार को इन चीजों से बाहर रखें यह हमारे परिवार के लिए बहुत मुश्किल है। हमने कभी नहीं सोचा था कि जिस बेटी को हमने इतने प्यार से बड़ा किया है उसको पब्लिक स्टेज पर नेगेटिविटी के साथ सवालों के घेरे में खड़ा किया जाएगा।
इस स्टेटमेंट में आखिर में तान्या के माता-पिता ने लिखा हम अपनी बेटी के साथ हमेशा खड़े हुए हैं पूरे प्यार और विश्वास के साथ। हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं तुम ऐसे ही मजबूत रहना और बॉस की तरह आगे बढ़ना।
