सलमान खान के लिए फिर बिगड़े अशनीर के बोल, Bigg Boss 19 पर साधा निशाना

Author Picture
Published On: 12 September 2025

Bigg Boss सीजन 19 के साथ साथ अशनीर ग्रोवर का शो राइज एंड फॉल भी लगातार चर्चा में बना हुआ है। शार्क टैंक इंडिया में जज बनकर आने के बाद अशनीर को अपने बड़बोलेपन की वजह से कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। वह कई बार ऐसी बयान बाजी कर देते हैं जिसकी वजह से विवाद खड़ा हो जाता है। अब एक बार फिर उन्हें बिग बॉस 19 के होस्ट सलमान खान और मेकर्स को लेकर अजीब बातें करते हुए देखा गया।

बिजनेसमैन ने दोबारा इनडायरेक्ट तरीके से सलमान खान का नाम लिए बिना उन पर अटैक करने की कोशिश की है। उन्होंने एक्टर पर कुछ आरोप लगाए हैं। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने ऐसा किया है वह पहले भी भाईजान से पंगा ले चुके हैं। चलिए जान लेते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

अशनीर का सलमान पर आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राइस एंड फॉल के होस्ट ने बैटल ऑफ गलवान एक्टर पर ताना मारते हुए कहा कि रियलिटी शो कंटेस्टेंट से बनता है ना की सुपरस्टार से। उन्होंने कहा कि शो कंटेस्टेंट के बारे में होना चाहिए। भाग्य से और दुर्भाग्य से हमारे भारत में एक बहुत बड़ा शो है जो एक बहुत बड़े सुपरस्टार के पास है। वह शो कंटेस्टेंट से ज्यादा उनके बारे में हो चुका है लेकिन सच्चाई यही है कि वह कुछ घंटे देते हैं। भाई आप वीकेंड पर आ रहे हो जो शो में 24 घंटे लगे हुए हैं उनका क्या। आगे उन्होंने कहा कि रियलिटी शो में चीज बैलेंस करने की पावर कंटेस्टेंट के पास होनी चाहिए क्योंकि पूरा कंटेंट उनसे ही आता है। इस तरह से पावर हिज क करना और वीकेंड वीकेंड आना यह कैसी बात है।

सलमान ने बंद कर दी थी बोलती

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अशनीर ने सलमान खान के बारे में इस तरह की बातें की है। इसके पहले भी वह बयान बाजी कर चुके हैं और उन्होंने बताया था कि वह सलमान खान से स्पॉन्सरशिप विज्ञापन के लिए मिले थे। उन्होंने कहा था कि हमने उन्हें स्पॉन्सर रखा था और इस सिलसिले में मिला था कि कंपनी किस बारे में है। मैं 3 घंटे उनके साथ बैठा था उनके मैनेजर मुझे बोलना है की फोटो नहीं लेनी है मैंने कहा साल नहीं खिंचवा लूंगा फोटो भाड़ में जा तू।

इस बयान के बाद जब साल 2024 में बिजनेसमैन मेहमान बनकर सलमान के सामने आए थे। तब अशनीर को देखते ही सलमान को पुराना विवाद याद आ गया। जिसके चलते एक्टर ने उन्हें अपने शब्दों को लेकर केयरफुल रहने की हिदायत दी थी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp