सेलेब्स की तरफ साये की तरह रहते हैं ये स्टाफ मेंबर्स, जीते हैं लग्जरी जिंदगी

Author Picture
Published On: 14 September 2025

सिनेमा जगत के सितारे जितनी ज्यादा चर्चा में रहते हैं आजकल उतनी ही चर्चा उनके पर्सनल स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड (मेंबर्स) की भी होती है। पहले केवल लोगों का ध्यान सितारों पर होता था लेकिन आजकल उनके बॉडीगार्ड और सैफ भी काफी चर्चा में रहते हैं। सोशल मीडिया के बढ़ते हुए चालान की वजह से इन्हें रातों-रात फेम मिल रहा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि जितना स्टारडम सितारों का है उतना ही उनके साथ रहने वाले स्टाफ को भी मिल रहा है।

इस लिस्ट में कई सारे नाम है जिनमें फराह खान के कुक दिलीप से लेकर सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा शामिल हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे पॉपुलर स्टाफ मेंबर्स के बारे में बताते हैं जिनकी पापुलैरिटी बहुत ज्यादा है और यह लग्ज़री जिंदगी जीते हैं।

शेरा

अगर सितारों के साथ रहने वाले स्टाफ मेंबर्स के सबसे चर्चित चेहरे की बात करें तो वह सलमान खान की बॉडीगार्ड शेरा हैं। वह आज से नहीं बल्कि 90 के दशक से सलमान के साथ किसी साया की तरह चलते हैं। उनकी पहचान किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। सलमान की तरह चेहरा भी लग्जरी जिंदगी जीते हैं। उनकी नेटवर्क 100 करोड रुपए के आसपास बताई जाती है जो किसी फिल्मी स्टार से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर उन्हें 1.2 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

पूजा ददलानी

यह नाम आप सभी ने सुना होगा क्योंकि यह कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार शाहरुख खान की मैनेजर हैं। वह बॉलीवुड की हाईएस्ट पैड मैनेजर में से एक है। सोशल मीडिया पर उन्हें 8 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यह आंकड़ा खुद ही साबित करता है कि वह सिनेमा जगत का बड़ा नाम हैं।

दिलीप

इन दिनों हर जगह कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान की कोक दिलीप की बातें चल रही है। डायरेक्ट ने ही उन्हें पहचान दिलाई है। यह दोनों अपने ब्लॉग की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। आप केवल फराह ही नहीं बल्कि दिलीप की खुद की ब्रांड है बनती जा रही है। मिंत्रा से लेकर कई ई-कॉमर्स ऑनलाइन शॉपिंग एप्स के साथ उनकी डील हुई है।

ललिता डिसिल्वा

यह सबसे पुरानी सेलिब्रिटी स्टाफ मेंबर हैं। वह सैफ अली खान और करीना कपूर के बच्चों की नैनी है जिन्हें कई मौके पर देखा गया है। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन वह देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की नैनी रह चुकी हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp