सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर हैं, जो आज से नहीं बल्कि 90s के दशक से दर्शकों के दिल पर राज कर रहे हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और दर्शक उनके रोमांटिक अंदाज से लेकर एक्शन सभी चीजों को पसंद करते हैं। अपने 37 साल की एक्टिंग करियर में भरपूर मनोरंजन करने वाले सलमान ने कई सारे शानदार गाने भी दिए हैं।
22 साल पहले सलमान खान की क्लासिक कल्ट फिल्म रिलीज की गई थी जो सिल्वर जुबली साबित हुई। बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने ऐसी छाप छोड़ी की 10 करोड़ के बजट में मेकर्स को मोटा मुनाफा मिला था। चलिए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं।
सिल्वर जुबली पिक्चर
सलमान खान की जिस फिल्म के बारे में हम बात कर रहे हैं उसने भाईजान का करियर बचाया था। सलमान खान उसे समय कई सारे विवादों और संकटों में फंसे हुए थे। उस दौरान सतीश कौशिक ने फिल्म तेरे नाम बनाई जो सलमान के लिए संजीवनी साबित हुई।
2003 में इस फिल्म को रिलीज किया गया था और फैंस के दिलों पर आज भी इसका जादू देखने को मिलता है। यह लगातार 25 हफ्ते तक सिनेमाघर में चली। इस तरह से यह फिल्म सिल्वर जुबली साबित हुई थी।
वायरल हुआ था हेयर स्टाइल
सलमान खान की इस फिल्म में जो हेयर स्टाइल थी उसे फॉलो करने वाला ट्रेंड तेजी से चल गया था। कुछ लोगों को राधा का यह गद्दार इतना पसंद आया था कि वह आज भी इसी तरह की हेयर स्टाइल रखते हैं। ये सलमान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। राधे मोहन नाम का उनका यह किरदार आज भी लोगों की पसंद है।
ये सितारे आए थे नजर
सलमान खान के अलावा इस मूवी की कास्ट भी काफी चर्चा में रही थी। इसमें भूमिका चावला, रवि किशन, इंदिरा कृष्णा, सरफराज खान और इंदु वर्मा जैसे कलाकार नजर आए थे।
