प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित धार दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा तैयारियों को तेज कर दिया है। सोमवार को इंदौर रेंज में एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई, जिसमें एडीजी उमेश जोगा ने जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को विशेष सुरक्षा इंतज़ामों और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। बैठक में यातायात व्यवस्था से लेकर त्योहारों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम तक पर चर्चा हुई।
सभी जिलों के एसपी रहे मौजूद
मीटिंग पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में हुई, जिसमें डीआईजी नवनीत भसीन के साथ उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा, देवास एसपी पुनीत गेहलोद, शाजापुर एसपी यशपाल सिंह, आगर मालवा एसपी विनोद कुमार सिंह, रतलाम एसपी अमित कुमार, मंदसौर एसपी विनोद कुमार मीना और नीमच एसपी अंकित जायसवाल मौजूद रहे। एडीजी जोगा ने साफ कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा बेहद संवेदनशील होती है, ऐसे में छोटी सी चूक भी नहीं होनी चाहिए।
ट्रैफिक और चेकिंग पर जोर
एडीजी ने निर्देश दिए कि पीएम विजिट के दौरान ट्रैफिक को इस तरह संचालित किया जाए कि कहीं भी जाम की स्थिति न बने। इसके लिए रेडियम जैकेट और लाइट बार का इस्तेमाल करने को कहा गया। साथ ही होटल, लॉज, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन जांच की जाएगी। जिले की सीमाओं पर भी लगातार चेकिंग और समन्वय बनाने की बात कही गई।
त्योहारों पर भी विशेष नजर
बैठक में सिर्फ पीएम की सुरक्षा ही नहीं, बल्कि आने वाले त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर भी जोर दिया गया। नवरात्रि और गरबा आयोजनों पर खास निगरानी रखने की बात कही गई। उज्जैन के हरसिद्धि और चामुंडा माता मंदिर, देवास की चामुंडा माता टेकरी, आगर के बगलामुखी माता मंदिर समेत प्रमुख देवी स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा तैनात होगी। भीड़ और ट्रैफिक को सुचारु रखने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
एडीजी जोगा ने साफ कहा कि पीएम विजिट और त्योहार दोनों ही समय पुलिस की सतर्कता सबसे अहम होगी। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए हर स्तर पर चौकसी बढ़ाई जाएगी। साथ ही गरबा स्थलों और बड़े धार्मिक आयोजनों पर पुख्ता इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाएंगे।
