बॉलीवुड के शौकीनों के बीच कुछ पुरानी फिल्मों और गानों का क्रेज बहुत ज्यादा देखने को मिलता है। वैसे तो आने वाला हर नया गाना दर्शकों को पसंद होता है लेकिन कुछ पुराने गाने हमेशा के लिए लोगों के दिल में बस जाते हैं। इन दोनों एक गाना दर्शकों के बीच बहुत फेमस हो रहा है। पर्सनल प्लेलिस्ट से लेकर यूट्यूब तक ये गाने देखने को मिलते हैं।
यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक इन दिनों यह गाना खूब ट्रेंड कर रहा है। हैरान मत होइए यह गाना हाल ही में रिलीज हुई म्यूजिकल ड्रामा सैयारा का नहीं है बल्कि कुछ साल पुराना है। चलिए जान लेते हैं कि यह गाना कौन सा है।
गाने की खासियत
हम जिस गाने की बात कर रहे हैं वह तेरी चांद बालियां होठों पर गालियां है। इस गाने ने युवाओं के दिलों में खास जगह बना ली है। इस सॉन्ग के रोमांटिक लिरिक्स, मेलोडी और आवाज लोगों को पसंद आता है।
Gen Z का फेवरेट
आपने इस गाने को जरुर सुना होगा। इसे सुनने के बाद आपको सुकून भरा एहसास होने लगेगा। यह पुरानी ऑडियंस ही नहीं, बल्कि Gen Z ऑडियंस का भी फेवरेट बन गया है।
यूट्यूब पर 78 मिलियन
यूट्यूब पर इस गाने को 78 मिलीयन व्यूज मिल चुके हैं। म्यूजिकल प्लेटफार्म पर आज भी लोगों के बीच इसका क्रेज देखने को मिल रहा है। इंस्टाग्राम पर हजारों यूजर ने का उपयोग करके रील बनाई है। फिल्मी सितारों ने भी इस गाने पर जमकर वीडियो बनाए हैं।
