हिंदी सिनेमा में आज से एक और स्टार किड कदम रख दिया है। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान में अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर लिया है। उनकी फिल्म द बैड्स का बॉलीवुड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। गुजरात मुंबई में इसका ग्रैंड प्रीमियर ऑर्गेनाइज किया गया जहां पर सितारों का मेला लगा हुआ है।
सितारों की इस लिस्ट में काजल और उनके पति अजय देवगन को भी देखा गया। यहीं से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें काजोल और गौरी को एक साथ देखा जा रहा है। इन दोनों को साथ देखने के बाद फैंस काफी हैरान दिखाई दे रहे हैं।
काजोल और गौरी
प्रीमियर के दौरान के कुछ तस्वीरें काजोल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उन्हें गौरी खान के साथ देखा गया। ऐसा बहुत कम होता है कि यह दोनों एक फ्रेम में नजर आती हैं। यही वजह है कि बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है और फोटो भी वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
लोगों ने दिए रिएक्शन
गौरी और काजोल की तस्वीरें देखने के बाद फैंस जमकर कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा आखिरकार ये कैसे हो गया। वहीं दूसरे का कहना था कि यह क्या देखना पड़ रहा है। इस तरह के अलग-अलग कॉमेंट देखने को मिल रहे हैं। तस्वीरों से इन दोनों ने लाइमलाइट लूट ली है और हर जगह चर्चा में बनी हुई हैं। इन तस्वीरों में सुहाना खान आर्यन खान और शाहरुख खान भी दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा एक तस्वीर में काजल अपने पति अजय देवगन के साथ नजर आ रही हैं।
