त्योंथर पहुंचे CM मोहन यादव, अस्पताल-आईटीआई और इंडस्ट्रियल प्लान की दी सौगात

Author Picture
Published On: 19 September 2025

रीवा जिले के त्योंथर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने क्षेत्र को कई बड़ी सौगातें दीं। उन्होंने सिविल अस्पताल की क्षमता 50 बेड से बढ़ाकर 100 बेड करने की स्वीकृति दी। इसके साथ ही लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करते हुए आईटीआई कॉलेज खोलने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के बेहतर मौके मिलेंगे।

जमीन पर होगा औद्योगीकरण

मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि त्योंथर की 400 एकड़ जमीन पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इससे न केवल क्षेत्र का विकास होगा, बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने टमस नदी के किनारे रिवर कॉरिडोर बनाने की भी घोषणा की।

सीएम यादव ने कहा कि वे 17 सितंबर को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. श्रीनिवास तिवारी की जयंती पर रीवा आना चाहते थे, लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे के चलते नहीं आ सके। उन्होंने तिवारी जी को विंध्य का लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा कि उनका कद इतना बड़ा था कि सरकार एक ओर और वे अकेले दूसरी ओर खड़े हो जाते थे।

कांग्रेस पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और PCC चीफ जीतू पटवारी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं को ‘लाड़ली बहना’ मानकर हर महीने राशि देती है, लेकिन कांग्रेस नेता महिलाओं को बदनाम करने में लगे हैं। कांग्रेस के लोग कहते हैं कि सरकार पैसे देती है और महिलाएं शराब पी लेती हैं। सीएम बोले, “कांग्रेस हमारी माताओं-बहनों को शराबी बता रही है।”

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अब सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट और बाकी अदालतों तक को नहीं मान रही। अगर कोर्ट को नहीं मानोगे, तो क्या तालिबान वालों की मानोगे?

सांसद जनार्दन मिश्रा का बयान

कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्रा ने भी कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन उन्हें सबक सिखाना जरूरी है।

सीधी दौरा टला

हालांकि सीएम का सीधी दौरा बहरी हादसे के चलते स्थगित कर दिया गया। लेकिन त्योंथर और चाकघाट का कार्यक्रम यथावत रखा गया। पिछली बार बारिश के चलते चाकघाट का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था, इसलिए इस बार खास इंतजाम किए गए।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp