पवन कल्याण की OG का दमदार ट्रेलर रिलीज, गैंगस्टर लुक में नजर आएंगे इमरान हाशमी

Author Picture
Published On: 23 September 2025

पवन कल्याण इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। उनकी फिल्म दे कॉल हिम ओजी का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया।दर्शक काफी वक्त से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। सुजीत के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इमरान हाशमी गैंगस्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं।

सामने आया ट्रेलर

पवन कल्याण की इस शानदार फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसमें पावरफुल एक्शन और बीजीएम दिखाई दे रहा है। ट्रेलर में पवन कल्याण का एक टैटू भी दिखाया गया है और दर्शक अब इसका मतलब जानने की कोशिश कर रहे हैं।

इस टैटू को डिकोड करके फैंस ने ये मतलब निकाला है कि ओजस गंभीरा मुंबई से दूर अपने अतीत को छोड़ आम जिंदगी बताने वाला है। ट्रेलर में फ्लैशबैक सीन उसके अतीत को छुपाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। यह टैटू पवन के टारगेट और विवादों को दर्शा रहा है।

इमरान का धांसू लुक

इस फिल्म से इमरान का लुक सामने आ चुका है और इसी के बाद फैंस काफी एक्साइटेड थे। गैंगस्टर के लुक में वह रेट्रो वाइब देते दिखाई दे रहे हैं। 25 सितंबर को यह फिल्म सभी इंडियन भाषा में रिलीज होगी। 24 सितंबर को इसका पेड प्रीमियर होगा।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp