बॉलीवुड की फिल्में अपने किसी न किसी किस्से या कारण की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं। ऐसा ही एक किस्सा वहीदा रहमान से जुड़ा हुआ है जब डायरेक्टर ने उन्हें सांप को किस करने को बोल दिया था। इस पर उनकी तिथि बहस भी हुई थी।
हम बात कर रहे हैं विजय आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म गाइड की। इसमें देवानंद ने राजू नाम के टूरिस्ट की भूमिका निभाई थी। उसकी जिंदगी रोजी से मिलने के बाद अलग मोड़ ले लेती है। यह बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन क्लासिक फिल्मों में से एक है।
सांप को किस करने की डिमांड
इस फिल्म से एक बहुत ही शानदार किस्सा भी जुड़ा हुआ है। खुद वहीदा रहमान ने बताया था की गाइड से मेरा फेवरेट डांस सपेरे वाला है। फिल्म को लेकर निर्देशक ने मुझसे कहा कि तुम नाचते नाचते इतना खो जाती हो कि सांप के फन को किस कर लेती हो। पहले तो मुझे यह मजाक लगा लेकिन वह वाकई में ऐसा चाहते थे। उन्होंने कहा तुम भारतीय लड़की हो ऐसा क्यों नहीं कर सकती इस पर मैंने कहा कि भारतीय हूं उसका यह मतलब नहीं कि हम सांप से खेलते हैं। तब उन्होंने कहा कि मैं यह शर्ट इसलिए सोचा है क्योंकि जब ये बड़े पर्दे पर आएगा तो लोग तालियां बजाएंगे।
जब सेट से भागे डायरेक्टर
इस सीन को लेकर वहीदा और डायरेक्टर के बीच काफी बहस हुई। इसी बीच सेट पर यह खबर पहले की सांप पिटारे से निकल गया है। यह सुनते ही सबसे पहले डायरेक्ट सेट से गायब हो गए। जब सब कुछ नॉर्मल हुआ और वह वापस लौटे तो वहीदा ने कहा कि आप तो सबसे पहले भाग गए। इस पर उन्होंने कहा कि मुझे शाम से डर लगता है मैं इंडियन नहीं हूं। वहीदा ने कहा मुझे भी सांप से डर लगता है। इसके बाद डायरेक्टर को समझ आया ओर उन्होंने सीन हटाकर गाना शूट किया।
