थामा ट्रेलर रिलीज: आयुष्मान-रश्मिका की हॉरर कॉमेडी दिवाली पर मचाएगी धमाल

Author Picture
Published On: 27 September 2025

बॉलीवुड की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में एक और फिल्म जुड़ने जा रही है। इस बार मैडॉक फिल्म्स ने दिवाली के मौके पर दर्शकों के लिए ‘थामा’ का तोहफा तैयार किया है। फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है और इसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना पहली बार साथ नजर आने वाले हैं। हॉरर, कॉमेडी और रोमांस से भरपूर यह फिल्म पहले से ही चर्चा में है और माना जा रहा है कि यह स्त्रीसे भी बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है।

श्रद्धा कपूर ने किया ट्रेलर लॉन्च

फिल्म का ट्रेलर मुंबई के बांद्रा फोर्ट में लॉन्च किया गया, जहां खुद ‘स्त्री’ यानी श्रद्धा कपूर मौजूद रहीं। इस मौके पर दिनेश विजान और श्रद्धा ने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का नया लोगो भी पेश किया। यूनिवर्स में पहले से ‘स्त्री’, ‘मुंज्या’, ‘भेड़िया’ और आने वाली ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्में शामिल हैं। ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर #Thaama ट्रेंड करने लगा और दर्शक इसे लेकर बेहद उत्साहित नजर आए।

ट्रेलर की झलक

कहानी एक आम आदमी आलोक (आयुष्मान खुराना) से शुरू होती है, जिसकी जिंदगी अचानक बदल जाती है जब उसकी मुलाकात नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी से होती है। नवाज़ुद्दीन फिल्म में यक्षसन – अंधेरे का शासक बने हैं, जो इंसानों के खून का प्यासा है और सदियों से सजा भुगत रहा है। एक हादसे के बाद आयुष्मान खुद भी ‘बेताल’ बन जाते हैं। अब उनके सामने चुनौती है कि इस नए जीवन को स्वीकार करें और साथ ही इंसानों की दुनिया में अपनी जगह बनाए रखें। रश्मिका मंदाना उनका साथ देती हैं और दोनों की केमिस्ट्री फिल्म की जान बनने वाली है।

स्टारकास्ट और खास बातें

फिल्म में परेश रावल, आयुष्मान के पिता का किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं नवाज़ुद्दीन का लुक पहले ही काफी चर्चा में है। लंबे बाल और डरावना अंदाज़, लेकिन उनकी कॉमिक टाइमिंग ट्रेलर में हंसी भी दिला जाती है। ट्रेलर देखकर साफ है कि फिल्म डर और हंसी दोनों का डबल डोज देने वाली है।

कब होगी रिलीज

‘थामा’ इस साल 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दिवाली के मौके पर यह फिल्म दर्शकों के लिए हॉरर, रोमांस और कॉमेडी का जबरदस्त कॉम्बो लेकर आ रही है। फैंस का कहना है कि आयुष्मान और रश्मिका की नई जोड़ी और नवाज़ुद्दीन का अनोखा अवतार इसे एक यादगार फिल्म बना देगा।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp