राजधानी भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर शनिवार को NSUI कार्यकर्ताओं ने “आई लव इंडिया-देश सर्वोपरि” शीर्षक से सांकेतिक जनजागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में “आई लव इंडिया” लिखे पोस्टर लेकर राहगीरों को संदेश दिया कि किसी भी प्रकार की धार्मिक कट्टरपंथी सोच से ऊपर उठकर भाईचारा, एकता और संवैधानिक मूल्यों को अपनाना ही सच्चा राष्ट्रभक्ति का परिचायक है।
कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए और स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे आपसी मतभेदों से परे रहकर प्रेम और सौहार्द को बढ़ावा दें। अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज को जोड़ने और नफरत की राजनीति का विरोध करना बताया गया।
“विविधता ही भारत की असली ताकत”
अभियान का नेतृत्व कर रहे प्रदेश सचिव अमन पठान ने कहा, “भारत की असली ताकत उसकी विविधता और गंगा-जमुनी तहजीब है। धर्म, जाति और भाषा के भेद से ऊपर उठकर हमें अपने देश को सर्वोपरि मानना होगा। कट्टरपंथी सोच समाज को तोड़ने का काम करती है, जबकि हमारा अभियान लोगों को जोड़ने का संदेश देता है।”
समाज को सकारात्मक दिशा देने का प्रयास
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश महासचिव इंजीनियर संजय मिश्रा ने इस मौके पर कहा कि देश तभी मजबूत होगा जब हर नागरिक सुरक्षित और सम्मानित महसूस करेगा। उन्होंने युवाओं की इस पहल को सराहते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज को सकारात्मक दिशा देते हैं और आने वाले समय में नफरत की राजनीति को चुनौती देंगे।
युवाओं का एक स्वर
अभियान में शामिल नबील असलम, वंश कनोजिया, सुभाष यादव, शुभम शर्मा, फैज़ल पठान, अभिषेक समेत कई कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि भारत की असली पहचान प्रेम, एकता और भाईचारा है। सभी ने संकल्प लिया कि वे अपने स्तर पर भी समाज में शांति और सौहार्द का संदेश फैलाएंगे।
आम लोगों को मिला समर्थन
चौराहे पर चलाए गए इस अभियान को स्थानीय नागरिकों से भी समर्थन मिला। कई लोगों ने पोस्टरों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और युवाओं के इस प्रयास को सराहते हुए कहा कि समाज में इस तरह की सकारात्मक पहल समय की मांग है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि “आई लव इंडिया-देश सर्वोपरि” अभियान आगे भी अलग-अलग शहरों और कॉलेज परिसरों में चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग भाईचारे और राष्ट्रीय एकता के संदेश से जुड़ सकें।
