एशिया कप में जीत के बावजूद भारत (IND vs WI 1st Test 2025) को लंबे ब्रेक का मौका नहीं मिला। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम गुरुवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद की हरी भरी पिच पर पहले टेस्ट में उतरने जा रही है। मुख्य कोच गौतम गंभीर समेत अधिकांश टीम सदस्य और सपोर्ट स्टाफ दुबई से भारत पहुंच चुके हैं और लाल गेंद के टेस्ट प्रारूप के लिए अभ्यास में जुटे हैं।
इस सीरीज का महत्व विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अंकों के लिहाज से भी ज्यादा है। इंग्लैंड दौरे में ड्रॉ कराने के बाद भारत तीसरे स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड एक अंक पीछे है। भारत को चार घरेलू टेस्ट में अधिक से अधिक अंक हासिल करना जरूरी है।
अहमदाबाद की परिस्थितियां
अहमदाबाद की पिच इस बार घास वाली और उमस भरे मौसम में टेस्ट के लिए चुनौतीपूर्ण है। हल्की बारिश की संभावना भी बनी हुई है। वेस्टइंडीज पहले ही WTC चक्र में तीन टेस्ट हार चुकी है, ऐसे में मुकाबला भारत की अंतिम एकादश के चयन पर भी निगाहें लगी होंगी।
भारतीय टीम में पिछले सत्र के बाद बड़े बदलाव हुए हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने पारंपरिक टेस्ट से संन्यास ले लिया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। बल्लेबाजी में देवदत्त पडिक्कल और तेज गेंदबाज हरफनमौला नितीश रेड्डी के विकल्प पर विचार किया जा रहा है। स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव मुख्य जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को भी मौके मिल सकते हैं।
बल्लेबाजी क्रम
तीसरे नंबर पर करुण नायर सफल नहीं हो पाए और अब बी साई सुदर्शन को यह स्थान मिलेगा। आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए में 176 रन नाबाद बनाने वाले केएल राहुल अपनी लय बनाए रखने की कोशिश करेंगे। यशस्वी जायसवाल को भी लंबा ब्रेक मिलने के बाद टीम में उतारा गया है। शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे वाली फार्म को बरकरार रखना चाहेंगे।
वेस्टइंडीज की तैयारी
वेस्टइंडीज की टीम पिछली WTC टेस्ट सीरीज में संघर्ष कर रही है। जमैका में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन-रात टेस्ट में न्यूनतम स्कोर 27 रन पर आउट हुई थी। चोटिल तेज गेंदबाज शमार जोसेफ और अल्जारी जोसेफ की अनुपस्थिति ने टीम की गेंदबाजी को कमजोर किया है। अब जेडेन सील्स और जोमेल वारिकन पर गेंदबाजी का बोझ है। बल्लेबाजी में तेजनारायण चंद्रपाल और एलिक अथानाजे पर भरोसा रहेगा।
संभावित टीम लाइनअप
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ध्रुव जुरैल, एन जगदीशन, देवदत्त पडिक्कल, बी साई सुदर्शन, रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
वेस्टइंडीज: रोस्टन चेस (कप्तान), केवलोन एंडरसन, एलिक अथानाजे, जान कैंपबेल, तेजनारायण चंद्रपाल, शाई होप, टेविन इमलाच, ब्रेंडन किंग, जस्टिन ग्रीव्स, जोहान लेन, खारी पियरे, जोमेल वारिकन, जेडेन सील्स, एंडरसन फिलिप, जेडिया ब्लेड्स।
