जब 5 बॉलीवुड सुपरस्टार्स बने सुपरकॉप, एक जैसी कहानियों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

Author Picture
Published On: 2 October 2025

बॉलीवुड में हमेशा कहानियां बदलती रहती हैं, लेकिन दर्शकों का झुकाव अक्सर एक्शन और मसाला फिल्मों की तरफ रहा है। 2010 के बाद का दौर खास रहा जब कई बड़े स्टार्स ने पुलिस अफसर या सुपरकॉप का किरदार निभाया। दिलचस्प बात ये रही कि अलग-अलग स्टार्स होने के बावजूद सभी फिल्मों का अंदाज़ काफी हद तक एक जैसा था। इन फिल्मों ने न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन किया बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी नए रिकॉर्ड बना दिए।

सलमान खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और शाहरुख खान ये पांचों सुपरस्टार्स अपनी-अपनी फिल्मों में पुलिस की वर्दी में नजर आए। सबका अंदाज़ थोड़ा अलग था, लेकिन नतीजा एक जैसा तगड़ी कमाई। करीब 14 साल में इन फिल्मों ने मिलकर 2800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। आइए जानते हैं इन पांच सुपरहिट फिल्मों और उनके सुपरकॉप अवतार के बारे में।

सलमान खान- दबंग (2010)

सलमान खान ने “चुलबुल पांडे” के रूप में पुलिस अफसर का नया अंदाज़ पेश किया। उनका स्टाइल, ह्यूमर और ऐक्शन—सबने दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म ने ईद पर रिलीज होकर 219 करोड़ का कलेक्शन किया और सुपरहिट हो गई।

अजय देवगन- सिंघम (2011)

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी “सिंघम” ने अजय देवगन को पुलिस अफसर के रूप में आइकॉनिक बना दिया। उनका डायलॉग “आता माझी सटकली” घर-घर में पॉपुलर हुआ। 40 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 157 करोड़ तक पहुंची और ब्लॉकबस्टर बन गई। बाद में “सिंघम रिटर्न्स” भी आई जिसने 220 करोड़ की कमाई की।

अक्षय कुमार- राउडी राठौर (2012)

अक्षय कुमार ने प्रभु देवा की फिल्म “राउडी राठौर” में एएसपी विक्रम राठौर का दमदार रोल निभाया। हालांकि फिल्म में उनका डबल रोल था, लेकिन पुलिस वाले किरदार ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। यह फिल्म 45 करोड़ के बजट में बनी और करीब 198 करोड़ रुपये की कमाई की।

रणवीर सिंह- सिम्बा (2018)

“सिंघम” फ्रेंचाइज़ से जुड़ी रणवीर सिंह की “सिम्बा” ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। सुपरकॉप की वर्दी में रणवीर पहली बार दिखे और दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया। फिल्म का बजट 80 करोड़ था और इसने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा बटोर लिए।

शाहरुख खान जवान (2023)

शाहरुख खान ने पहली बार पुलिस की वर्दी पहनकर बड़ा पर्दा हिलाया। एटली के निर्देशन में बनी “जवान” ने रिलीज के पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और कुल 1163 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। यह फिल्म न सिर्फ शाहरुख के लिए बल्कि हिंदी सिनेमा के लिए भी ऐतिहासिक रही।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp