Kantara Chapter 1 की सफलता पर भावुक हुए ऋषभ शेट्टी, याद किए संघर्ष के दिन

Author Picture
Published On: 3 October 2025

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार ऋषभ शेट्टी की फिल्म Kantara Chapter 1 रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। दर्शकों से फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और सिनेमाघरों में हर जगह हाउसफुल शो देखने को मिल रहे हैं। फिल्म की इस सफलता ने ऋषभ को बेहद भावुक कर दिया। उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों की उन मुश्किल घड़ियों को याद किया जब उन्हें अपनी फिल्म रिलीज करने के लिए एक सिंगल स्क्रीन भी आसानी से नहीं मिलती थी।

5000 शो तक का सफर

ऋषभ शेट्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए लिखा – “2016 में एक शाम का शो पाने के लिए संघर्ष करने से लेकर 2025 में 5000 से अधिक हाउसफुल शो तक का सफर, यह सब आपके प्यार, समर्थन और ईश्वर की कृपा के बिना संभव नहीं था। मैं हर उस व्यक्ति का आभारी हूं जिसने इसे मुमकिन बनाया।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

उन्होंने अपने इस पोस्ट के साथ 2016 का एक पुराना ट्वीट भी शेयर किया। उस समय उनकी पहली फिल्म ‘रिकी’ रिलीज हुई थी, लेकिन इसे थिएटर में जगह दिलाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। बड़ी मेहनत के बाद उन्हें मैंगलोर के एक थिएटर में सिर्फ शाम 7 बजे का शो मिल पाया था।

फैंस ने की जमकर तारीफ

जैसे ही ऋषभ ने यह पोस्ट किया, फैंस कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफों के पुल बांधने लगे। एक दर्शक ने लिखा, “आप इसके हर हिस्से के हकदार हैं। अभी-अभी सिनेमाघर से बाहर निकला हूं और यकीन नहीं हो रहा कि मैंने क्या देखा। कांतारा चैप्टर 1 में आपके काम की बराबरी कोई और नहीं कर सकता।”

एक और फैन ने कहा, “फिल्म में अद्भुत दृश्य, शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक और सबसे बड़ी बात हमारे सनातन मूल्यों और देवताओं का बारीक चित्रण है। विश्वरूपम दर्शन वाला दृश्य (भागवत गीता से प्रेरित) अद्भुत शोध और मेहनत को दर्शाता है।”

ऋषभ शेट्टी का सफर

ऋषभ शेट्टी का यह सफर उन तमाम कलाकारों के लिए प्रेरणा है, जो अपने सपनों को सच करने के लिए कठिनाइयों से लड़ रहे हैं। कभी अपनी फिल्म को रिलीज करने के लिए थिएटर खोजने में परेशान होने वाले ऋषभ, आज हजारों हाउसफुल शोज के साथ सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp