, ,

CM मोहन यादव का जबलपुर दौरा रद्द, नए भवन लोकार्पण और समारोह अन्य नेताओं के होंगे साथ

Author Picture
Published On: 6 October 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सोमवार का जबलपुर दौरा अब रद्द कर दिया गया है। वे मूल रूप से सिविल लाइन स्थित पीएम श्री शासकीय महाकौशल महाविद्यालय और शासकीय साइंस कॉलेज में बने नए भवनों का लोकार्पण और प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने वाले थे।

मुख्यमंत्री अब छिंदवाड़ा के परासिया गांव जाकर कफ सिरप से मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके कारण वे जबलपुर नहीं पहुंचेंगे।

कार्यक्रम रहेंगे जारी

हालांकि मुख्यमंत्री नहीं आएंगे, लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम समय अनुसार ही आयोजित होंगे। इसमें राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, जबलपुर सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु, विधायक अशोक रोहाणी, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज और भाजपा नेता कमलेश अग्रवाल शामिल होंगे।

साथ ही जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष आशीष राव, शिक्षक, छात्र और आम नागरिक भी समारोह में उपस्थित रहेंगे। पुलिस और प्रशासन ने कार्यक्रमों की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

महाकौशल महाविद्यालय का नया भवन

महाविद्यालय में 13.54 करोड़ रुपए की लागत से तीन मंजिला भवन तैयार हुआ है। इसमें 19 व्याख्यान कक्ष, प्रशासनिक ब्लॉक, स्मार्ट कक्षाएं, पुस्तकालय, प्रयोगशालाएं और कॉमन रूम जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यह भवन महाविद्यालय को प्रधानमंत्री उत्कृष्टता योजना के अनुरूप प्रदेश के प्रमुख शिक्षण संस्थानों की श्रेणी में स्थापित करने में मदद करेगा।

साथ ही परिसर में 3.37 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले भवन का भूमि पूजन भी किया जाएगा। लोकार्पण के साथ ही महाविद्यालय में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें शैक्षणिक उत्कृष्टता, खेल, सांस्कृतिक, नवाचार और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

साइंस कॉलेज में नए भवन का निर्माण

शासकीय साइंस कॉलेज में भी 10 करोड़ रुपए की लागत से नया भवन तैयार हुआ है। पुराने भवन में कक्ष की कमी थी, जो नए भवन के बनने से काफी हद तक पूरी हो जाएगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp