एक्शन के दीवाने दर्शकों के लिए टाइगर श्रॉफ की बागी 4 पिछले महीने बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। धमाकेदार ट्रेलर और पावरफुल स्टारकास्ट के बावजूद फिल्म थिएटर्स में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। बॉक्स ऑफिस पर ये एक्शन थ्रिलर धीमी रफ्तार से चली और दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी नहीं उतर पाई। लेकिन अब इस फिल्म के फैंस के लिए एक खुशखबरी है बागी 4 जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है।
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की जोड़ी से सजी ये फिल्म थिएटर्स के बाद अब डिजिटल स्क्रीन पर अपने एक्शन का रंग जमाने की तैयारी में है। सोशल मीडिया पर बागी 4 की ओटीटी रिलीज को लेकर काफी चर्चा है, और दर्शक जानना चाहते हैं कि आखिर ये फिल्म कब और कहां देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं पूरी जानकारी
ओटीटी पर कब और कहां आएगी बागी 4?
साजिद नाडियाडवाला की हिट बागी फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त भले ही सिनेमाघरों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन अब इसकी ओटीटी एंट्री तय हो गई है। खबरों के मुताबिक, बागी 4 इस महीने के आखिरी हफ्ते में Amazon Prime Video पर स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म के डिजिटल राइट्स पहले ही प्राइम वीडियो ने खरीद लिए थे, इसलिए अब बस रिलीज डेट का इंतजार है। अगर आप एक्शन और थ्रिल के शौकीन हैं, तो जल्द ही टाइगर श्रॉफ का यह एक्शन अवतार घर बैठे देखने को मिलेगा।
फिल्म की कमाई और बजट रिपोर्ट
रिपोर्ट्स के अनुसार बागी 4 लगभग 80 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी। लेकिन इसके मुकाबले फिल्म की कमाई काफी कम रही। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 47.40 करोड़ रुपए कमाए, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 66.39 करोड़ के आस-पास रहा। यानी कि फिल्म अपनी लागत तक निकाल पाने में पूरी तरह सफल नहीं हो सकी।
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के साथ बागी 4 में सोनम बाजवा, हरनाज संधू, श्रेयस तलपडे और सौरभ सचदेवा जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। थिएटर्स में भले ही फिल्म फिसड्डी साबित हुई हो, लेकिन ओटीटी पर इसका जलवा एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत सकता है।