‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में मिहिर-राम तुलना पर मचा बवाल, यूजर्स बोले- “भगवान का अपमान मत करो”

Author Picture
Published On: 7 October 2025

एकता कपूर का मशहूर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ शुरुआत से ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय रहा है। इस सीरियल ने एक बार फिर टीवी टीआरपी चार्ट में अपनी मजबूत जगह बनाई है। लेकिन इस बार शो किसी ड्रामे या ट्विस्ट की वजह से नहीं, बल्कि एक विवादित सीन के चलते सुर्खियों में है।

दरअसल, दशहरा थीम पर बने हालिया एपिसोड में मिहिर (अपार उपाध्याय) और तुलसी (स्मृति ईरानी) के सीन के दौरान भगवान राम का भजन ‘राम राम जय राजा राम, राम राम जय सीता राम’ बजाया गया। मिहिर को घर लौटते हुए और तुलसी से मिलते हुए दिखाया गया, जबकि बैकग्राउंड में यह भजन चल रहा था। इस सीन में मिहिर को ऐसे दिखाया गया जैसे वह राम की तरह ‘सीता’ यानी तुलसी के पास लौट रहा हो। बस यहीं से दर्शक भड़क उठे।

वायरल

सोशल मीडिया पर इस सीन का क्लिप तेजी से वायरल हो गया। कई यूजर्स ने शो की आलोचना करते हुए लिखा कि भगवान राम जैसे आदर्श पुरुष की तुलना एक फिक्शनल किरदार मिहिर से करना गलत है। एक यूजर ने लिखा, “मिहिर अब तक के सबसे टॉक्सिक और मैनिपुलेटिव किरदारों में से एक है। उसकी तुलना भगवान से करना अपमानजनक है।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “कभी यह शो अच्छा लगता था, लेकिन अब हद पार कर दी है। भगवान राम को लेकर इस तरह की तुलना नहीं करनी चाहिए। मिहिर को हमेशा अपनी पत्नी से झगड़ते और दूसरी औरत के साथ रिलेशन में दिखाया गया है, फिर भी उसे महिमामंडित क्यों किया जा रहा है?”

मिहिर का किरदार

कुछ लोगों ने यह भी कहा कि दर्शक भूल जाते हैं कि मिहिर का किरदार एक जटिल व्यक्ति का प्रतीक है, न कि कोई आदर्श पति या त्याग की मूर्ति। इसलिए, ऐसे किरदारों को धर्म और भगवान से जोड़ना सही नहीं है।

वहीं, शो के कुछ फैंस ने सफाई देते हुए कहा कि यह सीन सिर्फ सांकेतिक था, इसे भगवान से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। उनका कहना है कि हर सीरियल में धार्मिक बैकग्राउंड म्यूज़िक का इस्तेमाल आम बात है। लेकिन बावजूद इसके, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #KyunkiSaasBhiKabhiBahuThi2 ट्रेंड करने लगा, जिसमें ज्यादातर लोग शो के मेकर्स से इस सीन को हटाने की मांग कर रहे हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp