भोपाल में चर्चित बन चुके उदित गायकी की मौत मामले ने पूरे प्रदेश में आक्रोश पैदा कर दिया है। शनिवार देर शाम इस घटना को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने मृतक के परिजनों से फोन पर बातचीत की और हरसंभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन और सरकार, दोनों ही इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं।
दी सांत्वना
प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी स्वयं मृतक उदित गायकी के घर पहुंचे। वहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात की, सांत्वना दी और हेमंत खंडेलवाल से परिजनों की फोन पर बातचीत कराई।
परिवार ने घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और न्याय की मांग की। सबनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर पार्टी संगठन तक, सभी चाहते हैं कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार को न्याय मिले।
फोन पर हुई बातचीत के दौरान हेमंत खंडेलवाल ने स्पष्ट कहा, “बीजेपी सरकार और संगठन पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं। दोषी चाहे कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। कानून के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने व्यक्तिगत रूप से इस घटना का संज्ञान लिया है और दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज कराया गया है।
हत्या का प्रकरण दर्ज
मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश के बाद पुलिस विभाग ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों संतोष बामनिया और सौरभ आर्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद से ही गृह विभाग की निगरानी में जांच टीम गठित कर दी गई है, जो इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
परिवार ने जताया आभार
उदित गायकी के परिवार ने बीजेपी नेतृत्व का आभार जताया. साथ ही, यह भी कहा कि हमें केवल आश्वासन नहीं, न्याय चाहिए। परिजनों का कहना है कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती, तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे।
