दीपावली पर भोपाल में ट्रैफिक में बड़ा बदलाव, पुराने शहर से लेकर न्यू मार्केट और बैरागढ़ तक विशेष यातायात व्यवस्था लागू

Author Picture
Published On: 13 October 2025

दीपावली पर्व के दौरान खरीदारी के बढ़ते दबाव को देखते हुए भोपाल यातायात पुलिस ने अगले आठ दिनों तक विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है। यह व्यवस्था 13 से 21 अक्टूबर तक शहर के प्रमुख बाजारों पुराने भोपाल, न्यू मार्केट, एमपी नगर, 10 नंबर मार्केट और बैरागढ़ में प्रभावी रहेगी।

पुलिस के अनुसार, इन दिनों भीड़भाड़ की स्थिति को देखते हुए कई बाजारों में चारपहिया और तीनपहिया वाहनों का प्रवेश सीमित रहेगा, जबकि पार्किंग के लिए अलग-अलग स्थानों पर अस्थायी पार्किंग ज़ोन बनाए गए हैं।

प्रवेश प्रतिबंधित

जनकपुरी, जुमेराती, छोटे भैया चौराहा, घोड़ा नक्कास, हनुमानगंज और आजाद मार्केट जैसे व्यस्त इलाकों में चारपहिया और लोडिंग वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। करोंद, डीआईजी बंगला, सिंधी कॉलोनी और शाहजहांनाबाद से आने वाले वाहन भोपाल टॉकीज चौराहे से आगे नहीं जा सकेंगे। उन्हें बाल विहार ग्राउंड में पार्क करना होगा। भारत टॉकीज से आने वाले दोपहिया वाहन अपने वाहन सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान में पार्क करेंगे। संगम टॉकीज और सब्जी मंडी क्षेत्र के लिए मंडी परिसर में अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

लखेरापुरा, इतवारा, मारवाड़ी रोड और इब्राहिमपुरा से चौक बाजार की ओर आने वाले चारपहिया व तीनपहिया वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। उन्हें सरस्वती स्कूल मल्टीलेवल पार्किंग या सदर मंजिल पार्किंग का उपयोग करना होगा। पुलिस ने बताया कि भीड़ बढ़ने पर दोपहिया वाहन भी इन्हीं पार्किंग स्थलों पर भेजे जाएंगे।

10 नंबर मार्केट में वन-वे व्यवस्था लागू

13 से 21 अक्टूबर तक 10 नंबर मार्केट की सड़क को वन-वे बनाया गया है। वाहन वंदे मातरम् चौराहे से प्रवेश कर 10 नंबर मार्केट होते हुए नेशनल अस्पताल की ओर जा सकेंगे। वहीं, नेशनल अस्पताल से वंदे मातरम् चौराहे की दिशा में आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

विशेष पार्किंग

न्यू मार्केट क्षेत्र में टीटी नगर थाना चौराहे के पास मल्टीलेवल पार्किंग उपलब्ध रहेगी। भीड़ अधिक होने पर रंगमहल चौराहे से थाना चौराहे तक मार्ग परिवर्तित किया जा सकता है। एमपी नगर जोन-1 के व्यापारी और ग्राहक अपने वाहन केवल निर्धारित मल्टीलेवल पार्किंग में ही खड़े करें। बैरागढ़ क्षेत्र में चंचल चौराहे के पास पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। पीडब्ल्यूडी द्वारा छोटे अस्थायी पार्किंग स्थल भी बनाए जा रहे हैं, ताकि ग्राहकों को अल्प समय के लिए सुविधा मिल सके।

व्यापारियों से विशेष अनुरोध

यातायात पुलिस ने व्यापारियों से आग्रह किया है कि रात 12 बजे से सुबह 7 बजे तक ही लोडिंग और अनलोडिंग का कार्य करें। इससे दिन के समय जाम की स्थिति से बचा जा सकेगा और बाजारों में खरीदारों को राहत मिलेगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp