गाजा शांति सम्मेलन में ट्रंप की तारीफों में डूबे शरीफ, बोले- ‘मैन ऑफ पीस’; पाकिस्तान ने किया नामांकित

Author Picture
Published On: 14 October 2025

मिस्र के शर्म अल-शेख में आयोजित गाजा शांति सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ उस समय सुर्खियों में आ गए, जब उन्होंने मंच से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की खुलकर प्रशंसा कर डाली। शरीफ ने ट्रंप को “मैन ऑफ पीस” यानी शांति पुरुष बताया और कहा कि अगर ट्रंप ने हस्तक्षेप न किया होता, तो भारत और पाकिस्तान के बीच हालात युद्ध में बदल सकते थे।

शरीफ का यह भाषण सम्मेलन में मौजूद प्रतिनिधियों के लिए किसी कूटनीतिक भाषण से ज्यादा चाटुकारिता जैसा लगा। उन्होंने ट्रंप की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि पाकिस्तान उन्हें शांति पुरस्कार के लिए नामांकित कर चुका है।

शरीफ बोले

गाजा सम्मेलन में जब ट्रंप ने मंच संभाला, तो उन्होंने पीछे मुड़कर शरीफ से कहा, “वो कहिए जो आपने मुझसे उस दिन कहा था।” इस पर शरीफ मंच पर लौटे और बोले, “आज का दिन आधुनिक इतिहास के महान दिनों में से एक है, क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप की अथक कोशिशों से शांति संभव हुई है। उन्होंने भारत-पाकिस्तान संघर्ष को रोका और इस दुनिया को समृद्धि की दिशा दी।”

उन्होंने आगे कहा, “इतिहास ट्रंप को उस व्यक्ति के रूप में याद रखेगा जिसने सात नहीं, अब आठ युद्धों को होने से रोका। उनके नेतृत्व में पूरी दुनिया ने शांति का नया दौर देखा है।”

“चार दिन देर होती”

शहबाज शरीफ ने ट्रंप को एक “दूरदर्शी और निर्णायक नेता” करार देते हुए कहा कि अगर ट्रंप ने चार दिन के भीतर हस्तक्षेप नहीं किया होता, तो भारत और पाकिस्तान के बीच हालात भयावह युद्ध में बदल सकते थे। उन्होंने कहा कि दोनों देश परमाणु संपन्न हैं और ऐसे में ट्रंप की भूमिका “विनाश से बचाने वाली कड़ी” साबित हुई।

‘कूटनीतिक असंतुलन’

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर शरीफ का यह बयान पाकिस्तान की कूटनीतिक कमजोरी को उजागर करता है। एक ओर वह गाजा में शांति की बात कर रहे थे, दूसरी ओर अमेरिका को खुश करने के प्रयास में उन्होंने भारत-पाक मामले को फिर से उछाल दिया।

इस घटना के बाद पाकिस्तानी मीडिया में भी सवाल उठे हैं कि क्या प्रधानमंत्री शरीफ ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की संप्रभुता से ज्यादा अमेरिकी प्रसन्नता को प्राथमिकता दी?

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp