बेटी की चाह में जेंडर टेस्ट की अफवाह पर भड़कीं भारती सिंह, बोली- “भगवान जो देगा, वही स्वीकार है”

Author Picture
Published On: 15 October 2025

कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की वजह से चर्चा में हैं। 6 अक्टूबर को दोनों ने स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मनाते हुए यह खुशखबरी अपने फैंस से शेयर की थी। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके परिवार को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं।

शेयर की थी गुड न्यूज

भारती ने एक वीडियो मैसेज के ज़रिए बताया था, “हर कोई पूछ रहा था कि दूसरा बच्चा कब आएगा, तो मैं बता दूं कि हमारा दूसरा बच्चा अगले साल आने वाला है।” उनके इस खुलासे के बाद फैंस और सेलेब्स ने उन्हें बधाइयों से भर दिया। लेकिन इसी बीच इंटरनेट पर जेंडर टेस्ट को लेकर अफवाहें उड़ने लगीं।

जेंडर टेस्ट पर तोड़ी चुप्पी

कुछ लोगों ने दावा किया कि भारती और हर्ष ने विदेश में बच्चे का जेंडर चेक करवाया है। इन बातों पर प्रतिक्रिया देते हुए भारती ने कहा, “लोग बोल रहे हैं कि हमने बाहर जाकर चेक करवा लिया है। अरे भाई, ऐसा कुछ भी नहीं है। मैं कभी भी कानून के खिलाफ नहीं जाऊंगी। हमें चेक कराकर क्या करना है? भगवान जो देगा, हम खुले दिल से उसका स्वागत करेंगे। लड़का हो या लड़की, हमारे लिए सबसे ज़रूरी है कि बच्चा स्वस्थ हो।”

परिवार ने भी नहीं दिया ऐसा सुझाव

भारती ने बताया कि न तो उनके परिवार ने और न ही किसी करीबी ने उन्हें ऐसा कोई सुझाव दिया। उन्होंने कहा, “लोग मैसेज कर रहे हैं कि आप विदेश में हैं, यहां चेक करवा लो। लेकिन मुझे ऐसा कुछ नहीं चाहिए। ऊपरवाला जो भी देगा, वही हमारे लिए सबसे बड़ा तोहफा होगा।”

पहले से हैं एक बेटा

भारती और हर्ष का एक बेटा है, जिसका नाम लक्ष्य है। अब यह कपल 2026 में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने की तैयारी कर रहा है। इस बीच दोनों फैमिली टाइम और प्रेग्नेंसी फेज को खुलकर एंजॉय कर रहे हैं।

फैंस से अपील

अंत में भारती ने अपने फैंस और लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और पॉजिटिविटी फैलाएं। उन्होंने कहा, “जो लोग मुझसे सच्चा प्यार करते हैं, वो समझते हैं कि हमारे लिए बच्चे की सेहत सबसे बड़ी बात है।”

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp