भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहे विवाद ने अब कानूनी मोड़ ले लिया है। दोनों के रिश्ते में काफी समय से तनाव की खबरें आ रही थीं, लेकिन अब मामला तलाक और एलिमनी तक पहुंच गया है।
सार्वजनिक हुआ विवाद
पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच अनबन पिछले कुछ महीनों से चर्चा में है। ज्योति ने कई बार सार्वजनिक रूप से पवन सिंह पर आरोप लगाए कि वह उन्हें पत्नी का अधिकार नहीं दे रहे। मामला इतना बढ़ा कि पवन सिंह को प्रेस कॉन्फ्रेंस तक करनी पड़ी। वहीं, ज्योति सिंह सोशल मीडिया पर भी कई बार अपने गुस्से का इज़हार कर चुकी हैं।
30 करोड़ एलिमनी की डिमांड
सूत्रों के मुताबिक, तलाक की प्रक्रिया में ज्योति सिंह ने पवन सिंह से 30 करोड़ रुपये की एलिमनी की मांग की है। पवन सिंह के वकील ने इस पर कहा कि ज्योति ने मेंटेनेंस और तलाक को लेकर जो मांग की है, उसका फैसला अब कोर्ट करेगी। कुछ दिन पहले ज्योति ने पवन सिंह के घर पहुंचकर जमकर हंगामा किया था और उसका लाइव प्रसारण सोशल मीडिया पर भी किया गया था।
पवन सिंह के वकील का बयान
पवन सिंह के वकील ने मीडिया से बातचीत में कहा, “जब तक कोर्ट कोई आदेश नहीं देता, तब तक सिर्फ आरोप लगने से कुछ नहीं होगा। दोनों को बैठकर आपस में बात करनी चाहिए। इतनी बातें मीडिया में लाना ठीक नहीं है। पवन सिंह तलाक चाहते हैं और कोर्ट ही तय करेगा कि उन्हें कितना देना होगा।”
राजनीतिक पारी की चर्चा
इसी बीच ज्योति सिंह के राजनीति में उतरने की चर्चा भी तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि वह आने वाले बिहार चुनाव में अपना कदम रख सकती हैं। हालांकि इस पर आधिकारिक बयान नहीं आया है।
क्या होगा आगे?
एक तरफ जहां पवन सिंह तलाक के फैसले पर अड़े हैं, वहीं ज्योति सिंह अपनी शर्तों पर डटी हुई हैं। 30 करोड़ की एलिमनी की मांग के बाद यह विवाद और बढ़ गया है। अब सबकी नज़रें इस बात पर टिकी हैं कि कोर्ट का फैसला क्या होता है और इनका रिश्ता किस मोड़ पर खत्म होता है।
