, , ,

MP में बदले मौसम के तेवर, दक्षिणी जिलों में बूंदाबांदी के आसार; बाकी हिस्सों में धूप और ठंडक का असर

Author Picture
Published On: 15 October 2025

MP में मानसून भले ही विदा हो गया हो, लेकिन मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। दक्षिणी हिस्से के जिलों में अगले तीन दिन तक हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है। वहीं, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और आसपास के इलाकों में मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी।

बूंदाबांदी का दौर जारी

मौसम विभाग के अनुसार, इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के करीब दस जिलों में 15 से 17 अक्टूबर तक बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा। विभाग का कहना है कि मानसून की आधिकारिक विदाई 13 अक्टूबर को हो चुकी है, लेकिन हवाओं की दिशा और नमी के कारण दक्षिणी मध्यप्रदेश में बादल बन रहे हैं। इस साल मानसून प्रदेश में लगभग चार महीने यानी 16 जून से 13 अक्टूबर तक सक्रिय रहा।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मंगलवार को मौसम साफ रहा, लेकिन बुधवार से हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। उन्होंने कहा कि पहाड़ों पर बर्फबारी और उत्तरी हवाओं के कारण मध्यप्रदेश में रातें ठंडी होने लगी हैं। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में हाल की बर्फबारी ने तापमान में गिरावट ला दी है, जिससे प्रदेश में सुबह-शाम की ठंड बढ़ गई है।

रात का तापमान

पिछले दो दिनों में कई शहरों का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। भोपाल में रात का तापमान 16 डिग्री, इंदौर में 17.2 डिग्री, ग्वालियर में 18.2 डिग्री, उज्जैन में 18.8 डिग्री और जबलपुर में 19.6 डिग्री दर्ज किया गया। खंडवा में पारा 15 डिग्री, राजगढ़ में 14.4 डिग्री, शिवपुरी में 16 डिग्री, नौगांव में 15.1 डिग्री, रीवा में 17.5 डिग्री और टीकमगढ़ में 17.7 डिग्री तक पहुंच गया।

मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में दिन के तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन रातें और ठंडी होती जाएंगी। विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे फसलों की कटाई के दौरान मौसम की ताजा जानकारी पर नजर रखें, ताकि हल्की बारिश से कोई नुकसान न हो।

सुबह हल्का कोहरा

राज्य के कई इलाकों में सुबह हल्का कोहरा भी देखा गया है, जो बदलते मौसम की दस्तक मानी जा रही है। यानी फिलहाल प्रदेश में दिन में धूप और रात में ठंडक का मिश्रित मौसम बना रहेगा और दक्षिणी जिलों में हल्की बरसात दिवाली से पहले ठंड का एहसास और गहरा सकती है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp