अभिनव कश्यप ने फिर लिया सलमान खान से पंगा, बोले- “मुझसे भीख मांग कर मेरी पीठ पर छुरा घोंपा”

Author Picture
Published On: 16 October 2025

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से पंगा लेने से हर कोई डरता है। एक्टर से पंगा लेना हर किसी के पास की बात नहीं है। खान की नाम जब सलमान खान का आता है तो कोई भी दो नहीं 10 बार सोचता है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि अभिनव कश्यप को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। कुछ दिनों पहले उन्होंने सलमान खान के बारे में काफी कुछ कहा था जिसका एक्टर ने बिग बॉस के वीकेंड के बारे में सही अंदाज से जवाब दिया था। अब एक बार फिर अभिनव को दबंग खान पर हमला करते हुए देखा गया।

हाल ही में अभिनव ने यह कहा है कि कोई ऐसी काल्पनिक सिचुएशन ही हो सकती है कि वह पलट कर कुछ ना कहें। कल को मुझे गोली भी मरवा सकते हैं। मैंने उनके बारे में इतना कुछ कहा है कि उनके चमचे लोगों को दिक्कत हो रही है फिर भी वह कुछ नहीं कह रहे हैं। सलमान ने अपनी जिंदगी को इतना बर्बाद किया है कि उसे बचाया नहीं जा सकता।

सलमान पर भड़के अभिनव

अभिनव ने कहा कि सलमान की दिक्कत यह है कि वह मुझे पैसों से खरीदने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यह सब काम नहीं आ रहा। मैंने उनके बारे में सच बोला है और फैंस को यह बुरा लग गया। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपकमिंग फिल्म में एक सोल्जर का किरदार निभा रहे हैं एक क्रिमिनल सोल्जर का किरदार निभा रहा है यह अजीब बात है।

अभिनव ने बनाया करियर

अभिनव कश्यप यहीं पर नहीं रुके उन्होंने कहा कि वही है जिन्होंने सलमान को दबंग से ब्रेक दिया लेकिन एक्टर ने उनके साथ धोखा किया। अभिनव के मुताबिक सलमान ने मेरे आगे एक फिल्म के लिए भीख मांगी। राम-राम कहकर उन्होंने मुझे फिल्म मांगी। इसके बाद मैंने उन्हें दबंग में कास्ट करके बड़ा मौका दिया लेकिन उन्होंने मेरी पीठ में छुरा घोंपा। यह सब इन लोगों ने किया है वही मैं कह रहा हूं।

सलमान ने दिया था जवाब

आपको बता दें कि अभिनव कश्यप के आरोपों का जवाब देते हुए सलमान खान ने कहा था कि कम से याद आया हमारे पास भी एक और डायरेक्टर है। दबंग इंसान वह आजकल मेरे बारे में बातें कर रहा है। मेरे साथ उसने आमिर खान और शाहरुख खान को भी लपेटे में लिया है। मैं उससे यह पूछना चाहता हूं कि वीकेंड के बाहर में मैंने ऐसे ही पूछा था कम करो यार किसी को आपकी बातों में कोई दिलचस्पी नहीं है। हम एक बार फिर से उनसे पूछना चाहता हूं कि काम मिला या नहीं।

ऐसी हरकत करने के बाद हर किसी की बुराई करोगे आप यह जो आप नाम ले रहे हैं यह तो लाइफ में आपके साथ काम नहीं करने वाले हैं। बता दे कि अभिनव ने सलमान को गुंडा मवाली कहा था जिसके बाद एक्टर ने अपनी भड़ास निकाली थी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp