कॉमेडियन कपिल शर्मा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक उनके कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर एक बार फिर से फायरिंग कर दी गई है। एक तरफ वह अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल जीत रहे हैं और दूसरी तरफ उनकी मुसीबतें बढ़ती जा रही है।
कपिल लगातार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर है और एक के बाद एक यह उनके कैफे पर हुआ तीसरा हमला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फायरिंग इतनी ताबड़तोड़ हुई कि लोगों का दिल दहल गया। खुद लॉरेंस बिश्नोई गैंग में इस हमले के जिम्मेदारी ली है।
सलमान से रिश्ता बना मुसीबत
यह कहां जा रहा है कपिल शर्मा का सलमान खान के साथ करीबी रिश्ता है इसकी वजह से लॉरेंस बिश्नोई गैंग में लगातार उन पर निशाना साध रखा है। इसके पहले भी कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग हुई थी जिसकी जिम्मेदारी गैंग ने एक वीडियो जारी कर ली थी। यह हमला 9 जुलाई को हुआ था और उसके बाद अब एक बार फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। कनाडा पुलिस और भारतीय पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
